scriptसमता आन्दोलन समिति की स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजन | Organizing in the celebration of the establishment of Samata Andolan Samiti | Patrika News
नई दिल्ली

समता आन्दोलन समिति की स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजन

करौली. स्थानीय पुरानी नगरपालिका कार्यालय के पास स्थित टंटाहरण हनुमान मंदिर पर समता आन्दोलन के स्थापना दिवस पर रविवार को सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया।

नई दिल्लीMay 15, 2017 / 12:03 pm

Dinesh sharma

करौली. स्थानीय पुरानी नगरपालिका कार्यालय के पास स्थित टंटाहरण हनुमान मंदिर पर समता आन्दोलन के स्थापना दिवस पर रविवार को सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया। समिति के जिला संयोजक डॉ. देवकुमार गौड ने बताया कि केदारलाल व्यास तथा हरिशंकर शर्मा ने विधिवत पूजन किया। सुंदरकांड पाठ में पहले ग्रुप में ईश्वरीशरण शर्मा, नरेन्द्रसिंह जादौन, तपन व्यास, टीकम शर्मा, केदारलाल बैठे।इसी प्रकार दूसरे ग्रुप में धनसिंह राजावत, प्रहलाद गुप्ता, मुकेश शर्मा, वरुण शर्मा, प्रदीप भारद्वाज व गुलाबसिंह राजावत बैठे। 
इसी प्रकार तृतीय ग्रुप में लड्डूगोपाल गुप्ता, इन्द्रदेव सारस्वत, किशन स्वरूप गर्ग, पुरुषोत्तम उपाध्याय, भानू शर्मा, अश्वनी शर्मा, शिवेन्द्रपाल, गोविन्द शर्मा बैठे। इनके अलावा लक्ष्मीनारायण शर्मा, केदारलाल शर्मा ने भी पाठ किया। अंत में जिलाध्यक्ष ने समिति के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जातिगत आरक्षण की पुर्नसमीक्षा जरूरी है। जिला संयोजक डॉ. देवकुमार गौड मौजूद थे।
भागवत कथा कल से

खेड़ीहैवत (सूरौठ). खेड़ीहैवत गांव में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर मंगलवार से भागवत कथा शुरू होगी। आयोजन को लेकर रविवार को खेड़ीहैवत गांव में बैठक हुई। संत कृष्णा दास ने बताया कि मंगलवार सुबह सवा आठ बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। 
कथा में आचार्य शुकदेव शास्त्री प्रवचन देंगे। कथा की पूर्णाहूति 23 मई को होगी। 

Home / New Delhi / समता आन्दोलन समिति की स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो