script15 हजार रुपये से कम कीमत में ये स्मार्टफोन्स हैं सबसे ज्यादा बेस्ट | Five Best Smartphoness Less Than 15000 in India | Patrika News
मोबाइल

15 हजार रुपये से कम कीमत में ये स्मार्टफोन्स हैं सबसे ज्यादा बेस्ट

अगर आप 15 हजार रुपये से कम कीमत में कोई बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये स्मार्टफोन आपके लिए सबसे ज्यादा बेस्ट साबित होंगे।

नई दिल्लीMar 21, 2018 / 09:09 am

Priya Singh

smartphones
जब भी कोई व्यक्ति अगर बाजार में स्मार्टफोन खरीदने जाता है तो उससे पहले वो एक बजट जरूर तैयार करता है कि इतनी कीमत में स्मार्टफोन चाहिए और उसमें ज्यादा से ज्यादा फीचर्स मिल जाएं तो बेहतर होगा। कई बार क्या होता है कि दुकानदार आपको वहीं फोन ज्यादा दिखाते हैं, जिनमें उन्हें ज्यादा मुनाफा हो रहा होता है। इसके लिए आप अगर यहीं से तय करके जाएंगे कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट तो आप दुकानदार से उसी की मांग करेंगे। हम आपको 15 हजार रुपये से कम कीमत में पांच सबसे ज्यादा बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं।
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो (Xiaomi Redmi Note 5)
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में भारत में रेडमी नोट 5 प्रो लॉन्च किया है। रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच की फुल एचडी+ 1080×2160 पिक्सल की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले लगाई गई है। अगर बात करें कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कि एलईडी सेल्फी लाइट से लैस है। इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये तय की गई है।
जोलो क्यू3000 (Xolo Q3000)
जोलो क्यू3000 में 5.7 इंच की डिस्‍प्‍ले दी गई है। 2 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। अगर बात करें कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में रियर में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 4,000 एमएएच की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपये तय की है।
मोटोरोला मोटो जी सेकेंड जेन (Motorola Moto G 2nd Gen)
मोटोरोला मोटो जी सेकेंड जेन में 5 इंच की 1080×1920 पिक्सल वाली डिस्प्ले दी गई है। एक जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 1.2 जीएचजेड क्‍वाड कोर प्रोसेसर पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में रियर में 8 मेगापिक्सल और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 2070 एमएच की बैटरी दी गई है, जो कि लंबे समय तक चल सकती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये तय की है।
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 3 (Micromax Canvas Nitro 3)
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। 2 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन में 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। अगर बात करें कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में रियर में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि लंबे समय तक चलती है। एंड्रॉयड 4.4 वाला ये स्मार्टफोन 1.7 जीएचजेड ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,500 रुपये तय की गई है।
आसूस जेनफोन 5 (Asus Zenfone 5)
आसूस जेनफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 1 और 2 जीबी रैम और 8 और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के दो विकल्प दिए गए हैं। बात करें कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में रियर में 8 मेगापिक्सल और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। एंड्रॉयड 4.3 वाले इस स्मार्टफोन में 2110 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। आसूस जेनफोन की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है।

Home / Gadgets / Mobile / 15 हजार रुपये से कम कीमत में ये स्मार्टफोन्स हैं सबसे ज्यादा बेस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो