scriptGionee ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी और 3डी फोटो फीचर वाला M7 Power | Gionee M7 Power with 5000mah battery launched in India | Patrika News
मोबाइल

Gionee ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी और 3डी फोटो फीचर वाला M7 Power

Gionee M7 Power में एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ विशिष्ट 3डी फोटो फीचर दिया गया है।

Nov 16, 2017 / 11:15 am

Anil Kumar

Gionee M7 Power

Gionee M7 Power

चीन की स्मार्टफोन्स बनाने वाली मशहूर कंपनी जिओनी ने अपना नया स्मार्टफोन Gionee M7 Power भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है। इसको कीमत भारत में 16,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन की प्री-बुकिंग अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 17 नवंबर से 24 नवंबर के बीच की जा रही है। इसके बाद 25 नवंबर से यह हैंडसेट अमेजन के अलावा रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन लेने पर रिलायंस जिओ की ओर से 100GB डेटा अतिरिक्त दिया जा रहा है। हालांकि इसके लिए पहले ग्राहकों को जिओ सिम लेने के साथ ही उसें 309 रुपए या इससे ज्यादा का रिचार्ज प्लान लेना होगा। इस हैंडसेट को गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन लाया गया है।

 

6 इंच की स्क्रीन
Gionee M7 Power स्मार्टफोन में 6 इंच की स्क्रीन 18:9 फुल व्यू डिस्प्ले और 720×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। फोन की बॉडी ग्लास से बनी है तथा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह जिओनी का पहला बेजस-लेस स्मार्टफोन भी है। एंड्रॉयड नॉगट पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में जिओनी के ओएस अमीगो 5.0 की लेयर दी गई है। यह स्मार्टफोन 1.4 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लाया गया है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

13 एमपी 3डी फोटो क्लिक कैमरा
इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी ने इसके कैमरा एप में 3डी फोटो क्लिक करने का भी आॅप्शन दिया है। इसके अलावा इसमें प्राइवेट स्पेस और यूजर सेंटर जैसे फीचर भी मौजूद हैं।

 

5000mAh की बैटरी
जिओनी एम7 पावर की एक और खास बात इसमें दी गई 5000mAh की दमदार बैटरी है जो काफी लंबे समय का टॉक और स्टैंडबाय टाइम देने वाली है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / Gionee ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी और 3डी फोटो फीचर वाला M7 Power

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो