scriptगूगल के इस जबरदस्त स्मार्टफोन पर है शानदार डिस्काउंट | Google Nexus 6 gets huge discount | Patrika News
मोबाइल

गूगल के इस जबरदस्त स्मार्टफोन पर है शानदार डिस्काउंट

44 हजार रूपए की कीमत में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन अभी मिल रहा है 23325 रूपए में

Sep 05, 2015 / 09:51 am

Anil Kumar

Nexus 6

Nexus 6

नई दिल्ली। गूगल का हिट स्मार्टफोन नेक्सस 6 अब और सस्ता हो चुका है। बड़ी डिस्पले स्क्रीन और शानदार एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस स्मार्टफोन को 44 हजार रूपए की कीमत लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इसे बड़े Discount का साथ बेचा जा रहा है।




23325 रूपए तक हुई कीमत
Google Nexus 6 पर यह डिस्काउंट अमेजन डॉट कॉम पर दिया जा रहा है। यहां इसकी कीमत को घटाकर अब 349.99 डॉलर (लगभग 23325 रूपए) कर दिया गया है। हालांकि यह ऑफर फिलहाल यूएस में दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में भी इसकी कीमत जल्द ही कम होने वाली है।





भारत में भी है ऑफर
गूगल नेक्सस 6 पर भी भारत में जबरदस्त ऑफर। फि्लपकार्ट पर इसे 29999 रूपए की कीमत में बेचा जा रहा है। जबकि नए डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 24 से 25 हजार रूपए तक हो सकती है।


जल्द आएगा नया हेंडसेट
गौरतलब है कि गूगल अपना नया नेक्सस स्मार्टफोन लेकर आने वाला है, ऎसे में नेक्सस 6 पर यह इस तरह के शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। फिलपकार्ट पर नेक्सस 6 के लिए एक्सचेंज ऑफर भी है जिसके तहत इसे 19999 रूपए में खरीदा जा सकता है।

Home / Gadgets / Mobile / गूगल के इस जबरदस्त स्मार्टफोन पर है शानदार डिस्काउंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो