script12 मई को Honor 9X Pro भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत | Honor 9X Pro will Launch in India on May 12, Price, Specification | Patrika News
मोबाइल

12 मई को Honor 9X Pro भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

12 मई को Honor 9X Pro होगा लॉन्च
फोन में Kirin 810 AI Processor का इस्तेमाल
4,000mah की मिलेगी दमदार बैटरी

नई दिल्लीMay 08, 2020 / 01:20 pm

Pratima Tripathi

Honor 9X Pro will Launch in India on May 12, Price, Specification

Honor 9X Pro will Launch in India on May 12, Price, Specification

नई दिल्ली: चीनी टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 9X Pro को भारत में 12 मई को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का अधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन एक टीजर से जरिए इस बात का खुलासा हुआ है कि फोन को भारत में इस महीने के 12 तारीख को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि ये फोन सबसे पहले सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। बता दें कि फोन को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में Honor 9X Pro की कीमत 15,000 से लेकर 20,000 के आस-पास होगी। कंपनी ने फोन को midnight Black और Phantom Purple कलर ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए Honor 9X का अपग्रेड वर्जन है।

Honor 9X Pro स्पेसिफिकेशन्स

ग्लोबल मार्केट में इस फोन में 6.59-inch की डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल्स है और स्क्रिन का टू बॉडी रेश्यो 92 फीसदी है। स्मार्टफोन में octa-core HiSilicon Kirin 810 AI Processor का इस्तेमाल है और फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में डुअल नैनो सिम, 6 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

Honor 9X Pro कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Honor 9X Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया गया हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिला है।

Vodafone के कम कीमत वाले Best Plans, 84 दिनों की वैधता, Data के साथ Zee5 सब्सक्रिप्शन Free

Honor 9X Pro अन्य फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए Honor 9X Pro में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth v5.00, USB Type-C और Headphones जैक दिया गया है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसका पूरा वजन 206.00 ग्राम है। Honor 9X Pro की लंबाई व चौडा़ई 163.10 x 77.20 x 8.80mm है। हैंडसेट में पावर के लिए 4000mah की बैटरी दी गयी है।

Home / Gadgets / Mobile / 12 मई को Honor 9X Pro भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो