Published: Jul 07, 2022 12:26:46 am
Bani Kalra
Lava का नया स्मार्टफोन ‘Blaze’ 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के मुतबिक ग्राहक प्री-ऑर्डर के साथ एक स्पेशल ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।
बजट सेगमेंट में Lava का नया स्मार्टफोन ‘Blaze’ 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के मुतबिक ग्राहक प्री-ऑर्डर के साथ एक स्पेशल ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। अभी तक इस फोन के बारे में कोई और जानकारी नहीं मिली है। कंपनी इस फोन के जरिये फोटोग्राफी लवर्स को लुभाने की कोशिश करेगी। इसके अलावा सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। यह फोन USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा जोकि आजकल काफी चलन में है। इस फोन को कंपनी दो स्टोरेज वर्जन में पेश कर सकती है।