scriptHD डिस्प्ले के साथ Lava Z53 भारत में लॉन्च, कीमत 4,829 रुपये | Lava Z53 Launched in India with HD Display Rs 4,829 | Patrika News

HD डिस्प्ले के साथ Lava Z53 भारत में लॉन्च, कीमत 4,829 रुपये

locationनई दिल्लीPublished: Feb 03, 2020 05:18:15 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Lava Z53 भारत में लॉन्च
भारत में फोन की कीमत 4,829 रुपये है
1,200 रुपये के रिचार्ज वाउचर्स के साथ मिलेगा अतिरिक्त 50 जीबी डा

Lava Z53 Launched in India

Lava Z53 Launched in India

नई दिल्ली: टेक कंपनी लावा ने भारत में Lava Z53 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 4,829 रुपये रखी है और इसे ग्राहक केवल ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। अगर ऑफर्स की बात करें तो Jio यूजर्स को फोन खरीदने पर 1,200 रुपये के रिचार्ज वाउचर्स के साथ अतिरिक्त 50 जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा। हालांकि, ग्राहकों को ये डाटा सिर्फ 199 और 299 रुपये वाले प्लान पर ही मिलेगा।

Lava Z53 स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 6.1 इंच का ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इस फोन में गूगल असिस्टेंट बटन का सपोर्ट है। पावर के लिए फोन में यूजर्स को 4,120 एमएएच की बैटरी मिलेगी। फिलहाल कम्पनी ने इस फोन में रैम और इंटर्नल स्टोरेज की जानकारी सर्वजनिक नहीं की है।

Lava Z53 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को इस फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। हालांकि, बजट स्मार्टफोन होने की वजह से इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है,लेकिन फेस अनलॉक फीचर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस, 4जी VoLTE और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

Lava Z71 फीचर्स

कंपनी ने इससे पहले Lava Z71 को भारत में पेश किया था। इसमें 5.7-inch HD+ डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और 295ppi पिक्सल डेंसिटी दी है, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1520 pixels) है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉइड पाई बेस्ड Star OS 5.1 पर रन करता है। स्पीड के लिए फोन में 2GHz MediaTek Helio A22 quad-core SoC का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। पावर के लिए फोन में 3,200mAh बैटरी दी गयी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो