scriptमाइक्रोमैक्स का पहला एंड्रॉयड लॉलीपॉप स्मार्टफोन लॉन्च | Micromax Canvas Fire 4 smartphones launched at MWC 2015 | Patrika News
मोबाइल

माइक्रोमैक्स का पहला एंड्रॉयड लॉलीपॉप स्मार्टफोन लॉन्च

कंपनी ने माइक्रोमैक्स केनवस फायर 4 नाम से इस फोन को MWC 2015 में किया है लॉन्च

Mar 03, 2015 / 07:56 am

Anil Kumar

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस वाला अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को Micromax Canvas Fire 4 नाम से लेकर आई है। इस स्मार्टफोन को 6999 रूपए की कीमत में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च और डिस्पले किया गया है।

क्या है खास फीचर-
माइक्रोमैक्स केनवस फायर 4 की सबसे खास बात इसका एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप के साथ आना है। इसमें 4.5 इंच की एफडब्लूवीजीए डिस्पले स्क्रीन लगी है। स्क्रीन पर कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन दिया गया है। इस हेंडसेट में डयूल फ्रंट स्पीकर दिए गए हैं जिसके चलते इससे आने वाली आसाज भी बहुत ही अच्छी क्वालिटी की होगी।

कैसे हैं कैमरे और परफोर्मेश-
माइक्रोमैक्स केनवस फायर 4 स्मार्टफोन में बेहतर परफोर्मेश के लिए 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम दिए गए हैं। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। कंपनी ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा पीछे तथा 2 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया है।

Home / Gadgets / Mobile / माइक्रोमैक्स का पहला एंड्रॉयड लॉलीपॉप स्मार्टफोन लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो