scriptMoto G6 Plus भारत में लॉन्च, 15 मिनट की चार्जिंग पर मिलेगी 7 घंटे की बैटरी | Moto G6 Plus launched in India | Patrika News
गैजेट

Moto G6 Plus भारत में लॉन्च, 15 मिनट की चार्जिंग पर मिलेगी 7 घंटे की बैटरी

Motorola आप भारत में अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन Moto G6 Plus को लॉन्च कर दिया है।

नई दिल्लीSep 10, 2018 / 01:26 pm

Pratima Tripathi

moto

Moto G6 Plus भारत में लॉन्च, बेहद ही कम कीमत में मिल रहे ये शानदार फीचर्स

नई दिल्ली: Motorola आप भारत में अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन moto g6 plus को लॉन्च कर दिया है। पांच महीने पहले इस फोन को ग्लोबली ब्राजील में पेश किया गया था। इससे पहले कंपनी भारत में Moto G6 और Moto G6 Play को पेश कर चुकी है। Moto G6 Plus के 6GB रैम व 64 GB स्टोरेज की कीमत भारत में 22,000 रुपये रखी गयी है।
Moto G6 Plus की अमेजन इंडिया पर सेल की जाएगी। फोन को साथ लॉन्चिंग ऑफर भी दिया गया है। अगर ग्राहक पेटीएम मॉल से फोन को खरीदते है तो 3,000 कैशबैक मिलेगा। वहीं Jio यूजर्स 4,450 रुपये का कैशबैक मिलेगा। हालांकि इसके लिए 198 रुपये या फिर इससे अधिक 299 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

Jio का धूल चटाएगा Airtel का सबसे सस्ता ऑफर, 399 वाले प्लान पर मिल रहा 300 का डिस्काउंट

Moto G6 Plus में 5.99-इंच फुल एचडी + डिस्प्ले है और इसमें 1080 x 2160 पिक्सल के रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC है। इस फोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में f/1.7 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल और f/2.2 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल के सेंसर से लैस दो कैमरे दिए गए हैं और फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

सर्विस सेंटर में अपना फोन देने से पहले जरूर रखें इन बातों का ध्यान

यह फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट करता है और हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3,200mAh की बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट को तीन कलर गोल्ड, डीप इंडिगो और निंबस में उतारा गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी Type-C, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन का पूरा वजन 165 ग्राम है।
गौरतलब है कि Moto G6 Play को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें 5.7 इंच एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। यह ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है और ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और रेगुलर सेंसर दिए गए हैं।

Home / Gadgets / Moto G6 Plus भारत में लॉन्च, 15 मिनट की चार्जिंग पर मिलेगी 7 घंटे की बैटरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो