script27 जून को Motorola One Vision की पहली सेल, 3,750 कैशबैक और 250GB डाटा मिलेगा फ्री | Motorola One Vision first sale on 27 june Rs 3750 Cashback offer | Patrika News
मोबाइल

27 जून को Motorola One Vision की पहली सेल, 3,750 कैशबैक और 250GB डाटा मिलेगा फ्री

Motorola One Vision की पहले सेल का आयोजन 27 जून को Flipkart पर किया गया है। फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट और 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसकी बाजार में Samsung Galaxy M40 से टक्कर देखने को मिलेगी।

नई दिल्लीJun 24, 2019 / 07:44 am

Pratima Tripathi

Motorola One Vision

27 जून को Motorola One Vision की पहली सेल, 3,750 कैशबैक और 250GB डाटा मिलेगा फ्री

नई दिल्ली: Motorola One Vision की पहले सेल का आयोजन फ्लिपकार्ट पर किया गया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को 27 जून को Flipkart से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। ग्राहक फोन को Bronze Gradient और Sapphire Gradient कलर ऑप्शन में ले सकते हैं । मोटोरोला वन विजन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारतीय बाजार में कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। इस हैडसेट की बाजार में सीधी टक्कर Samsung Galaxy M40 से होगी। फोन पर जबरदस्त कंपनी ऑफर भी दे रही है। इस ऑफर के तहत Vodafone-Idea यूजर्स को 3,750 कैशबैक और 250GB डाटा फ्री में मिलेगा। साथ ही यूजर्स को 6 महीने का No-Cost EMIs ऑफर भी दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन

Motorola One Vision में 6.3 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलेशन (1080 x 2340) पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। इसमें कंपनी ने Samsung ( सैमसंग ) का 2.2GHz वाला एक्सिनोस 9609 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो ऑक्टाकोर है। ये फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित एंड्रॉयड वन पर रन करता है। One Vision में पावर के लिए 3,500mAh की बैटरी दी गयी है जो टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें

आपके हाथ के पंजे जीतना है ये AC, नहीं लगती बिजली, पावर बैंक से कर सकते हैं चार्ज

कैमरा

अगर आप कैमरे को देखकर फोन खरीदना चाहते हैं तो Motorola One Vision के रियर में 8x डिजिटल जूम व डुअल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें पहला अपर्चर f/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5, यूएसबी टाइप-सी, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, एनएफसी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का वजन 181 ग्राम है।

Home / Gadgets / Mobile / 27 जून को Motorola One Vision की पहली सेल, 3,750 कैशबैक और 250GB डाटा मिलेगा फ्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो