scriptOnePlus 6 भारत में लॉन्च, दो वेरिएंट में किया गया पेश यहां जानिए कीमत | OnePlus 6 launched in india | Patrika News
मोबाइल

OnePlus 6 भारत में लॉन्च, दो वेरिएंट में किया गया पेश यहां जानिए कीमत

OnePlus 6 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। मुंबई में हो रहे लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शामिल रहे।

May 17, 2018 / 04:29 pm

Pratima Tripathi

oneplus
नई दिल्ली: OnePlus 6 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। मुंबई में हो रहे लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शामिल रहे। इसे पहले 16 मई को लंदन में फोन को पेश किया गया।भारत में इस फोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपए रखी गई है।वहीं भारत में अमेजन प्राइम कस्टमर को OnePlus 6 को 21 मई से अर्ली एक्सेस सेल के तहत उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Nokia X6 को आज चीन में किया गया लॉन्च, यहां जानिए फीचर व कीमत

OnePlus 6 के फीचर की बात करें तो फोन में 6.28 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 है। फोन में 2.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। वहीं इसे 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प है और 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है।जरूरत पढ़ने पर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है।यह ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में सोनी आईएमएक्स519 सेंसर, अपर्चर एफ/1.7, ओआईएस और ईआईएस के साथ 16 मेगापिक्सल और सोनी आईएमएक्स376 सेंसर अपर्चर एफ1.7 के साथ 20 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 और ईआईएस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
साथ ही फोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो 0.2 सेकंड में फोन के अनलॉक होने का दावा करता है।इसमें पावर के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी की डैश चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। इस फोन का डाइमेंशन 155.7×75.4×7.75 मिलीमीटर है और वजन 177 ग्राम है।

Home / Gadgets / Mobile / OnePlus 6 भारत में लॉन्च, दो वेरिएंट में किया गया पेश यहां जानिए कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो