मोबाइल

Oneplus 6 आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध, 25000 रुपए तक का मिलेगा फायदा

Oneplus 6 आज भारत में OnePlus.in, ऐमज़ॉन और पॉप-अप स्टोर्स सहित 8 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे भारत में तीन कलर वेरिएंट में बेचा जा रहा है।

May 21, 2018 / 09:51 am

Pratima Tripathi

Oneplus 6 आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध, 25000 रुपए तक का मिलेगा फायदा

नई दिल्ली: Oneplus 6 आज भारत में OnePlus.in, ऐमज़ॉन और पॉप-अप स्टोर्स सहित 8 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे भारत में तीन कलर वेरिएंट में बेचा जा रहा है, जिसकी शुरूआती कीमत 34,999 रुपए है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को 17 मई को भारत में लॉन्च किया गया है, जिसमें 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वरियंट की कीमत 34,999 रुपए, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 39,999 रुपए रखी गई है।
यह भी पढ़ें

Smartphone में जरूर डाउनलोड करें ये 5 App, सेल्फी से Video तक सबकुछ होगा चकाचक

Oneplus 6 को अमेजन प्राइम मेंबर्स अमेजन इंडिया से अर्ली ऐक्सेल सेल के जरिए सबसे पहले ऑनलाइन खरीद सकते है। बता दें कि अमेजन पर इसकी बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। जहां यह फोन 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के साथ मिडनाइट ब्लैक और 6 जीबी/64 जीबी और 8 जीबी/128 जीबी स्टोरेज के साथ मिरर ब्लाक कलर में उपलब्ध है। ऑफर की बात करें तो Oneplus 6 को फास्ट एएफ सेल में प्री-बुक कराने वाले ग्राहकों को तीन महीने की एेक्सटेंडेड वॉरंटी व एक हजार का कैशबैक भी मिलेगा।
वहीं SBI क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए फोन खरीदने वालों को 2000 रुपए की छूट दी जाएगी। फिलहाल ये ऑफर सिर्फ एक हफ्ते के लिए है। इतना ही नहीं सभी बड़े बैंतो के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन पर नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प मिलेगा। Oneplus 6 की तरफ से सबसे बेहतरीन ऑफर 25,000 रुपए का मिल रहा है। अगर क्लियरट्रिप से फ्लाइट और होटल बुकिंग करते हैं तो 25,000 रुपए का फायदा मिलेगा। आइडिया सब्सक्राइबर्स को ये फोन खरीदने पर कैशबैक और डिवाइस इंश्योरेंस भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Asus ZenFone Live L1 लॉन्च, 7000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा ये स्मार्टफोन

बता दें कि पॉप-अप स्टोर से इस फोन को खरीद सकते हैं। 21 मई को दोपहर 3.30 बजे से शाम 8 बजे और 22 मई को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे के बीच पॉप-अप स्टोर्स पर Oneplus 6 को उपलब्ध कराया जाएगा। Oneplus 6 पॉप-अप स्टोर्स मुंबई में स्ट्रीट फिऑनिक्स, दिल्ली में डीएलएफ प्लेस साकेत, कोलकाता में साउथ सिटी मॉल, अहमदाबाद में गुलमोहर पार्क मॉल और बेंगलूरु में वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, पुणे में फिऑनिक्स मार्केटसिटी, चेन्नई में द फोरम विजया, हैदराबाद में द फोरम सुजाना में मौजूद हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oneplus 6 आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध, 25000 रुपए तक का मिलेगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.