scriptAsus ZenFone Live L1 लॉन्च, 7000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा ये स्मार्टफोन | Asus ZenFone Live L1 launched in indonesia | Patrika News
मोबाइल

Asus ZenFone Live L1 लॉन्च, 7000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा ये स्मार्टफोन

Asus ZenFone Live L1 को आज इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। इसे मिडनाइट ब्लैक, शिमर गोल्ड, रोज पिंक और स्पेस ब्लू कलर में पेश किया गया है।

May 19, 2018 / 05:38 pm

Pratima Tripathi

asus

Asus ZenFone Live L1 लॉन्च, 7000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा ये स्मार्टफोन

नई दिल्ली: Asus ZenFone Live L1 को आज इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। इसे मिडनाइट ब्लैक, शिमर गोल्ड, रोज पिंक और स्पेस ब्लू कलर में पेश किया गया है और इस स्मार्टफोन को 2GB रैम और 3GB रैम वेरिएंट में उतारा गया है। वहीं इस फोन की पहली बिक्री 21 मई से होगी।
यह भी पढ़ें

iPhone के लिए नहीं चार्जर की जरूरत, बस रौशनी के सहारे करें फोन चार्ज

Asus ZenFone Live L1 के 2GB रैम व 16GB स्टोरेज की कीमत लगभग 6,700 रुपए और 3GB रैम व 32GB स्टोरेज की कीमत करीब 8,150 रुपए रखी गई है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक इसके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फीचर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड ZenUI 5.0 पर चलता है। इसमें 5.45-इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) फुल-व्यू IPS डिस्प्ले है। इसके साथ ही फोन में Adreno 308 के साथ क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Jio को टक्कर देने के लिए Idea ने 92 व 53 रुपए का प्लान किया पेश

फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और OTG के साथ एक माइक्रो-USB पोर्ट जैसे फीचर दिए गए है। पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं फोन का पूरा वजन 140 ग्राम का है।
यह भी पढ़ें

Moto 1s लॉन्च, 4GB रैम वेरिएंट के साथ मिल रहे ये दमदार फीचर

गौरतलब है कि इससे पहले Asus ने ZenFone Max Pro M1 लॉन्च किया है, जिसे दो वेरिएंट में पेश किया गया, जिसमें पहला वेरिएंट 3जीबी रैम+ 32जीबी स्टोरेज में है, जिसकी कीमत 10,999 रुपए है। दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज में है, जिसकी कीमत 12,999 रुपए है। इसके स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 13-मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Hindi News/ Gadgets / Mobile / Asus ZenFone Live L1 लॉन्च, 7000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा ये स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो