scriptनए कलर वेरिएंट के साथ 14 जून को लॉन्च होगा OnePlus 7 Pro, जानें कीमत | OnePlus 7 Pro almond color variant may be launch on 14 May | Patrika News
गैजेट

नए कलर वेरिएंट के साथ 14 जून को लॉन्च होगा OnePlus 7 Pro, जानें कीमत

बादामी कलर के साथ लॉन्च होगा OnePlus 7 Pro
कंपनी ने किया कीमत का खुलासा
नए कलर वेरिएंट को यहां से खरीद सकेंगे

नई दिल्लीJun 09, 2019 / 11:54 am

Vishal Upadhayay

oneplus

नए कलर वेरिएंट के साथ 14 जून को लॉन्च होगा OnePlus 7 Pro, जानें कीमत

नई दिल्ली: प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी OnePlus ने हाल ही में अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें OnePlus 7 और OnePlus 7 pro स्मार्टफोन शामिल हैं। अब कंपनी OnePlus 7 Pro को नए कलर वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट की माने तो इसके बादामी कलर वेरिएंट को 14 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने नए कलर वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है। इसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया जाएगा जिसकी कीमत 52,999 रुपये होगी।

OnePlus 7 pro बादामी कलर कीमत

फिलहाल तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 48,999 रुपये है। इस फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये और सबसे महंगे वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 57,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज को 52,999 रुपये में पेश किया जाएगा। ग्राहक इस नए कलर वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) और कंपनी की साइट और ऑफलाइन स्टोर क्रोमा ( Croma ) और रिलायंस डिजिटल ( Reliance Digital ) से खरीद सकेंगे।

OnePlus 7 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन (3120×1440) पिक्सल है। यह फोन भी ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

Home / Gadgets / नए कलर वेरिएंट के साथ 14 जून को लॉन्च होगा OnePlus 7 Pro, जानें कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो