scriptडुअल कैमरे के साथ Oppo का ये जबरदस्त स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत | Oppo A5 Smartphone Launched with Dual Camera seatup | Patrika News
गैजेट

डुअल कैमरे के साथ Oppo का ये जबरदस्त स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

नॉच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 19:9 रेश्यो के साथ 6.2-इंच एचडी प्लस (720×1520 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जो 2.5D कर्व्ड ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आता है।

नई दिल्लीJul 08, 2018 / 05:15 pm

Vishal Upadhayay

oppo

डुअल कैमरे के साथ Oppo का ये जबरदस्त स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A 5 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को चीन में 13 जुलाई को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि इस फोन को भारत में कब उपलब्ध कराया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बाज़ार में पेश कर सकती है।
Oppo A 5 की कीमत

ओप्पो के इस फोन के कीमत की बात करें तो, कंपनी ने चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत चीनी यूआन 1,500 लगभग (15,500 रुपये) रखी है।

Oppo A 5 स्पेसिफिकेशंस
नॉच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 19:9 रेश्यो के साथ 6.2-इंच एचडी प्लस (720×1520 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जो 2.5D कर्व्ड ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450एसओसी है जो ऑक्टा कोर सीपीयू के साथ आता है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.8 GHz है। डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 पर चलता है। साथ ही फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Oppo A 5 कैमरा

इस फोन के कैमरे की बात करें तो, यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। फोन के रियर पर मौजूद दोनों कैमरे के लिए एलईडी सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है।
कनेेक्टिविटी के लिए फोन में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बीजीएन, ब्लूटूथ वी4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4230 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इससे सिंगल चार्ज के बाद 14 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है या 11 घंटे तक गेम खेला जा सकता है।

Home / Gadgets / डुअल कैमरे के साथ Oppo का ये जबरदस्त स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो