scriptOppo A76 4G: 13MP कैमरे और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, जानें कीमत | Oppo A76 4G launched with 13MP camera and 5000mAh battery price specs | Patrika News
मोबाइल

Oppo A76 4G: 13MP कैमरे और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, जानें कीमत

Oppo A76 4G ने ग्लोबल बाजार में दस्तक दे दी है। यह फोन ग्लोइंग ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन में 33 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम का पावरफुल चिपसेट मिलेगी।

Feb 19, 2022 / 02:01 pm

Ajay Verma

oppo_a76.jpg

Oppo A76

ओप्पो (Oppo) ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार ओप्पो ए76 4जी (Oppo A76 4G) को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। यह बजट रेंज का डिवाइस है। इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले और Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 5000 एमएएच की लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। चलिए जानते हैं Oppo A76 4G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…


Oppo A76 की कीमत:
Oppo A76 स्मार्टफोन की कीमत 899 RM यानी करीब 16,039 रुपये रखी गई है। यह फोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

ये भी पढ़ें: भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये सबसे सस्ते AC, चंद मिनटों में आपके घर को कर देंगे ठंड़ा, शुरुआती कीमत 18,990 रुपये

Oppo A76 की स्पेसिफिकेशन:

ओप्पो ए76 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड कलर ओएस 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.9 प्रतिशत है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर, 6GB रैम, 5GB वर्चुअल रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर बिना मोबाइल नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज, यह है आसान तरीका


कैमरा सेक्शन:

Oppo A76 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का मेन कैम और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। इसके अलवा फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

बैटरी:

Oppo A76 स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी की दावा है कि इसकी बैटरी जीरो से 50 प्रतिशत 26 मिनट में चार्ज हो जाती है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Hindi News/ Gadgets / Mobile / Oppo A76 4G: 13MP कैमरे और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन, जानें कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो