scriptकल भारत में 48MP कैमरे के साथ Oppo F11 Pro होगा लॉन्च, जानिए कीमत | Oppo F11 Pro will launch in India on 5 march | Patrika News
मोबाइल

कल भारत में 48MP कैमरे के साथ Oppo F11 Pro होगा लॉन्च, जानिए कीमत

Oppo F11 Pro कल यानि 5 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अगर फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले दिया जाएगा।

नई दिल्लीMar 04, 2019 / 04:15 pm

Pratima Tripathi

Oppo F11 Pro

48MP कैमरे के साथ कल भारत में Oppo F11 Pro होगा लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: Oppo F11 Pro कल यानि 5 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अगर फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में (1080×2340) पिक्सल है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी फोन को 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ उतारने वाली है और इसमें 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
यह भी पढ़ें

90 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 3 इंटरनेशनल प्लान किया लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त टॉकटाइम

Oppo F11 Pro में मीडियाटेक Helio P70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट Android Pie-based ColorOS 6 ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। F11 Pro में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोट करता है। माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत करीब 25,000 रुपये रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें

32MP पॉप-सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V15 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

अगर फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में रियर में दो कैमरा दिया जाएगा, जिसमें पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac dual-band, Bluetooth 4.2, GPS with A-GP और GLONASS दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो कैमरे के नीचे की ओर है।

Home / Gadgets / Mobile / कल भारत में 48MP कैमरे के साथ Oppo F11 Pro होगा लॉन्च, जानिए कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो