गैजेट

नए रंग में लॉन्च हुआ Oppo F9 Pro, जानें ऑफर

यह नया कलर वेरिएं ग्राहकों को अनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर मिलेगा। इस वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये है।

नई दिल्लीSep 20, 2018 / 05:42 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: oppo f9 pro को कंपनी ने हाल में ही दो कलर वेरिएंट सनराइज रेड और ट्वीलाइट ब्लू में लॉन्च किया गया था। इसके बाद अब कंपनी ने नए कलर वेरिएंट स्टैरी पर्पल को लॉन्च कर दिया है। यह नया कलर वेरिएं ग्राहकों को अनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर मिलेगा। इस वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये है।
यह भी पढ़ें

चार कैमरे के साथ Samsung Galaxy A7 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Oppo F9 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.3-इंच FHD+ डिस्प्ले है। इसमें 1080×2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन है और फोन में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशयो है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन का पूरा वजन 169 है। इस फोन को 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

3,999 रुपये की कीमत में भारत में लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, Jio दे रहा 2200 का कैशबैक

जानें ऑफर

इस स्मार्टफोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे बेहतर मौका है। इस हैंडसेट पर Paytm मॉल जबरदस्त कैशबैक पेश कर रहा है। अगर ग्राहक इस डिवाइस को पेटीएम मॉल से खरीदते हैं तो वह मिल रहे एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के साथ कंपनी इस हैंडसेट पर 6,000 रुपये का कैशबैक दे रही है। अगर ग्राहक iPhone 6S Plus दे कर इस फोन को खरीदते हैं तो उन्हें F9 प्रो 13,350 रुपये का पड़ेगा। वहीं, Samsung Galaxy J7 Prime के एक्सचेंज पर ग्राहक इस स्मार्टफोन को सिर्फ 9,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

Home / Gadgets / नए रंग में लॉन्च हुआ Oppo F9 Pro, जानें ऑफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.