मोबाइल

Oppo K1 के दाम में कटौती, नई कीमत के साथ यहां बिक्री के लिए उपलब्ध

Oppo K1 की कीमत में कटौती
टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा

Jan 10, 2020 / 11:42 am

Pratima Tripathi

Oppo K1 Price Cut in India

नई दिल्ली: Oppo K1 की कीमत में कटौती की गयी है। कीमत में कटौती इस स्मार्टफोन को ColorOS 6 अपडेट के तहत एंड्रॉयड पाई उपलब्ध कराए जाने के बाद की गई है। फोन की कीमत में कटौती के बाद 6GB रैम वेरिएंट 13,990 रुपये में उपलब्ध है और फ्लिपकार्ट पर 4GB रैम वेरिएंट को 13,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। दोनों रैम वेरिएंट के साथ फोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इसके ख़ासियत की बात करें तो इसमें गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए हाइपर बूस्ट टेक फीचर दिया गया है।

Oppo K1 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज्यूलेशन (1080×2340) पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो (19:5:9) है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राहक कार्ड की मदद से इंटरनल मेमोरी को 256GB तक बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल वाला है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3,600 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करती है। फोन को ग्राहक ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Home / Gadgets / Mobile / Oppo K1 के दाम में कटौती, नई कीमत के साथ यहां बिक्री के लिए उपलब्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.