script108MP कैमरा के साथ ग्लोबल बाजार में एंट्री लेगा Poco का यह स्मार्टफोन, कंपनी ने किया कंफर्म | Poco X4 Pro 5G comes with 108MP camera company confirms | Patrika News
गैजेट

108MP कैमरा के साथ ग्लोबल बाजार में एंट्री लेगा Poco का यह स्मार्टफोन, कंपनी ने किया कंफर्म

पोको ने Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन के कैमरे का खुलासा कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा दिया जाएगा, लेकिन इसके अन्य सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। लीक्स की मानें तो इस फोन की कीमत 20 से 25 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।

नई दिल्लीFeb 23, 2022 / 11:35 am

Ajay Verma

poco_x4_pro_5g.jpg

Poco X4 Pro 5G

स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको (Poco) 28 फरवरी को अपना शानदार डिवाइस पोको एक्स 4 प्रो 5जी (Poco X4 Pro 5G) लॉन्च करने जा रही है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने टीजर जारी कर अगामी हैंडसेट के कैमरे का खुलासा कर दिया है। टीजर के अनुसार, पोको एक्स 4 प्रो स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा। यह कंपनी का पहला डिवाइस होगा, जो 108 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप से लैस होगा।


Poco X4 Pro 5G में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप:

कंपनी के टीजर को देखने से पता चला है कि पोको एक्स 4 प्रो स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस है, हालांकि अन्य सेंसर्स और फीचर्स की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: Smartphone में बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन्स ने कर दिया है परेशान, ऐसे करें ब्लॉक

Poco X4 Pro 5G की संभावित कीमत:

पोको ने अभी तक एक्स 4 प्रो स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस फोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक

Poco X4 Pro 5G के संभावित फीचर्स:

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पोको एक्स 4 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद हो सकता है, लेकिन फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिली है।

पोको एक्स 4 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 67 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Home / Gadgets / 108MP कैमरा के साथ ग्लोबल बाजार में एंट्री लेगा Poco का यह स्मार्टफोन, कंपनी ने किया कंफर्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो