गैजेट

Oppo F9 Pro स्मार्टफोन को मुफ्त में घर लाने का मौका, बस देखना होगा मैच

कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्लेऑफ राउंड की लाइव स्ट्रीमिंग देख कर आप Oppo F9 Pro स्मार्टफोन जीत सकते हैं, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है।

नई दिल्लीFeb 10, 2019 / 12:49 pm

Vishal Upadhayay

Oppo F9 Pro स्मार्टफोन को मुफ्त में घर लाने का मौका, बस देखना होगा मैच

नई दिल्ली: अगर आप लोकप्रिय गेम pubg खेलने के शौकीन है तो आप 21,999 रुपये का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए PUBG प्लेऑफ राउंड ले कर आया है जिसकी शुरुआत 10 फरवरी यानी आज से हुई है जो 24 फरवरी 2019 तक चलेगी। पबजी मोबाइल इन गेम क्वॉलिफायर राउंड के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें 2000 लोगों का चुनाव किया गया है। कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्लेऑफ राउंड की लाइव स्ट्रीमिंग देख कर आप oppo f9 pro स्मार्टफोन जीत सकते हैं, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें

TATA Sky ने एड-ऑन पैक्स किया लॉन्च, मात्र 5 रुपये में मिल रहे हैं ये शानदार चैनल्स

यहां देखें मैच

आपको बता दें पबजी मोबाइल के लिए इन गेम क्वॉलिफायर की शुरुआत 21 जनवरी कोई हुई थी जो 27 जनवरी तक चली थी। इसके रिजल्ट आप https://pubgmobile.in/indiaseries/Pubg/Results पर देख सकते हैं। कंपनी ने अपने ट्वीटर हैंडल से यह जानकारी दी है कि लाइव स्ट्रीमिंग ऑफ Oppo X PUBG मोबाइल इंडिया सीरीज को देख कर आप Oppo F9 Pro जीत सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Honor 8C की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें घटे हुए दाम

Oppo F9 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.3-इंच FHD+ डिस्प्ले है। इसमें 1080×2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन है और फोन में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशयो है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन का पूरा वजन 169 है। इस फोन को 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Home / Gadgets / Oppo F9 Pro स्मार्टफोन को मुफ्त में घर लाने का मौका, बस देखना होगा मैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.