scriptRealme 2 और Realme C1 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत | Realme 2 and Realme C1 price hiked in India | Patrika News
गैजेट

Realme 2 और Realme C1 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

इन दोनों डिवाइस को अब नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है।

नई दिल्लीNov 06, 2018 / 04:58 pm

Vishal Upadhayay

patrika

Realme 2 और Realme C1 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

नई दिल्ली: Oppo के सब ब्रांड Realme ने अपने दो स्मार्टफोन Realme 2 और Realme C1 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। इनमें से Realme C1 को हाल में ही लॉन्च किया गया था। यह हैंडसेट डुअल कैमरे, नॉच डिस्प्ले और फेस अनलॉक फीचर्स के साथ आता वाला बजट फोन है। इन दोनों डिवाइस को अब नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है।
Realme 2 और Realme C1 की नई कीमत

Realme 2 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 8,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस वेरिएंट की कीमत अब बढ़ाकर 9,499 रुपये कर दिया गया है। हालांकि, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब बात बजट स्मार्टफोन Realme C1 की करें तो इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज को 6,999 रुपये में पेश किया गया था। इसकी कीमत में अब 1,000 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। C1 की नई कीमत 7,999 रुपये हो गई है।
Realme 2 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Realme 2 में 6.2-इंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 19:9 है। हैंडसेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर SoC पर आधारित है। इस डिवाइस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4320 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Realme 2 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Realme C1 में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Home / Gadgets / Realme 2 और Realme C1 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो