script6,000mAh बैटरी वाला Realme C15 जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत | Realme C15 launch in India Soon, Price, Features | Patrika News
मोबाइल

6,000mAh बैटरी वाला Realme C15 जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

भारत में Realme C15 जल्द होगा लॉन्च
पावर के लिए मिलेगी 6,000mAh की दमदार बैटरी
फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल

नई दिल्लीAug 05, 2020 / 03:44 pm

Pratima Tripathi

Realme C15 launch in India Soon, Price, Features

Realme C15 launch in India Soon, Price, Features

नई दिल्ली। Realme ने C सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme C15 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। दरअसल, रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर अब इस फोन के लिए सपॉर्ट पेज लाइव हो गया है। इससे पहले फोन को इंडोनेशिया में पेश किया जा चुका है। इस फोन की खासियत है कि ये कंपनी का पहला 6,000mAh बैटरी स्मार्टफोन है। फोन मेरिन ब्लू और सीगुल सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीदारी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme C15 की कीमत

इंडोनेशिया में स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 3GB रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत IDR 1,999,000 ( करीब 10,300 रुपये ) रखी गयी है। दूसरे वेरिएंट 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत IDR 2,199,000 ( लगभग 11,300 रुपये ) है और टॉप मॉडल 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,499,000 (करीब 12,900 रुपये) रखी गयी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में फोन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।

Realme C15 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और स्पीड के लिए Realme C15 में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Note 20 Series आज होगा लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

फोटोग्राफी व वीडियो के लिए Realme C15 में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा एक ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में AI ब्यूटी फीचर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ है। फोन में पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Home / Gadgets / Mobile / 6,000mAh बैटरी वाला Realme C15 जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो