scriptRealme X2 Booster सेल का आयोजन, लॉन्चिंग से पहले खरीदें | Realme X2 Booster Sale Check specifications | Patrika News
मोबाइल

Realme X2 Booster सेल का आयोजन, लॉन्चिंग से पहले खरीदें

Realme ने किया Booster Order का आयोजन
लॉन्चिंग से पहले कर सकते हैं Realme X2 को बुक
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर का इस्तेमाल

नई दिल्लीDec 13, 2019 / 09:19 am

Pratima Tripathi

Realme X2 Booster Sale Check specifications

Realme X2 Booster Sale

नई दिल्ली: रियलमी एक्स2 स्टार वॉर एडिशन ( realme x2 Star Wars Edition ) को लॉन्चिंग से पहले अपना बना सकते हैं। कंपनी ने फोन के Booster Sale का आयोजन किया गया है, जो 16 दिसंबर तक चलेगी। बता दें कि भारत में इस स्मार्टफोन को 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इवेंट को लाइव Realme.com और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लाइव देख सकते हैं। कंपनी इस फोन के साथ भारत में Realme Buds Air को भी लॉन्च करेगी।

Realme X2 Star Wars Edition specifications

माना जा रहा है कि रियलमी एक्स2 स्टार वॉर एडिशन में रियलमी एक्स2 (Realme X2) के स्पेसिफिकेशन होंगे। हालांकि रैम व स्टोरेज में अंतर देखने को मिल सकता है। Realme X2 Star Wars Edition में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) होगा और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर रन करता है और डुअल सिम को स्पोर्ट करता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

सिस्को ने 5G युग के लिए ‘सिलिकॉन वन’ चिप किया लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला Samsung GW1 सेंसर और एफ/ 1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, तीसरा व चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी , जो 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 158.7×75.2×8.6 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।

Home / Gadgets / Mobile / Realme X2 Booster सेल का आयोजन, लॉन्चिंग से पहले खरीदें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो