मोबाइल

Redmi K30 Pro और K30 Pro Zoom edition लॉन्च, जाने Features व Price

Redmi K30 Pro और K30 Pro Zoom edition लॉन्च
दोनों हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है
परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल

Mar 24, 2020 / 05:27 pm

Pratima Tripathi

Redmi K30 Pro

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते शोआमी ने अपने घरेलू बाजार में रेडमी के30 प्रो और रेडमी के 30 प्रो जूम एडिशन को ऑनलाइन लॉन्च कर दिया है। इन दोनों हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। चीन में फोन की सेल 27 मार्च से शुरू होगी। ग्राहक फोन को मून लाइट व्हाइट, स्काई ब्लू, स्टार रिंग पर्पल और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

Redmi K30 Pro सीरीज कीमत

Redmi K30 Pro के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 32,500 रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,399 चीनी युआन (करीब 36,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,699 चीनी युआन (करीब 40,000 रुपये) रखी गयी है। Redmi K30 Pro Zoom edition के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीतम चीनी युआन 3,799 (करीब 41,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत चीनी युआन 3,999 (करीब 43,000 रुपये) रखी गयी है।

Coronavirus Outbreak: Xiaomi के बाद अब Vivo डोनेट करेगा N95 मास्क

Redmi K30 Pro सीरीज स्पेसिफिकेशन्स

इन दोनों स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल है। पावर के लिए फोन में 4,700 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi K30 Pro सीरीज का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 64-मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, तीसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस दोनों फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं।

Home / Gadgets / Mobile / Redmi K30 Pro और K30 Pro Zoom edition लॉन्च, जाने Features व Price

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.