scriptRedmi K30 Pro Zoom Edition का 12GB RAM वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत | Redmi K30 Pro Zoom Edition 12GB RAM Variant launched check Price | Patrika News
मोबाइल

Redmi K30 Pro Zoom Edition का 12GB RAM वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Redmi K30 Pro Zoom Edition का 12GB RAM वेरिएंट लॉन्च
परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G चिपसेट का इस्तेमाल

नई दिल्लीApr 07, 2020 / 04:37 pm

Pratima Tripathi

Redmi K30 Pro Zoom Edition 12GB RAM Variant launched check Price

Redmi K30 Pro Zoom Edition 12GB RAM Variant launched

 

नई दिल्ली: रेडमी के 30 प्रो जूम एडिशन ( Redmi K30 Pro Zoom edition) का 12GB RAM वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत चीनी युआन 4,499 यानि लगभग 47,900 रुपये रखी गयी है। लॉन्चिंग के दौरान फोन को कंपनी ने 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया था। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश- चीनी युआन 3,799 (करीब 41,000 रुपये) और चीनी युआन 3,999 (करीब 43,000 रुपये) रखी गयी है। ग्राहक फोन को मून लाइट व्हाइट, स्काई ब्लू, स्टार रिंग पर्पल और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

Redmi K30 Pro Zoom Edition स्पेसिफिकेशन्स

इन स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G चिपसेट का इस्तेमाल है। पावर के लिए फोन में 4,700 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

क्या सच में COVID-19 की खबर पब्लिश करने पर लगी है रोक, जानें इसके पीछे की सच्चाई

Redmi K30 Pro Zoom Edition कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 64-मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, तीसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। फोन का वजन 218 ग्राम है।

Home / Gadgets / Mobile / Redmi K30 Pro Zoom Edition का 12GB RAM वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो