scriptRedmi Note 11E 5G स्मार्टफोन लॉन्च, डिमेंसिटी प्रोसेसर के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत | Redmi Note 11E 5G launched with 5000mAh battery know price specs | Patrika News
गैजेट

Redmi Note 11E 5G स्मार्टफोन लॉन्च, डिमेंसिटी प्रोसेसर के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत

रेडमी नोट 11ई 5जी (Redmi Note 11E 5G) स्मार्टफोन ने ग्लोबल बाजार में दस्तक दे दी है। इस स्मार्टफोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉइड 11 का सपोर्ट मिलेगा।

नई दिल्लीMar 02, 2022 / 09:35 am

Ajay Verma

redmi_note_11e.jpg

Redmi Note 11E 5G

रेडमी (Redmi) ने नोट 11 सीरीज के नए हैंडसेट रेडमी नोट 11ई 5जी (Redmi Note 11E 5G) को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस डिवाइस में डिमेंसिटी प्रोसेसर और डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और एंड्रॉइड 11 का सपोर्ट मिलेगा।


Redmi Note 11E 5G की स्पेसिफिकेशन:

रेडमी नोट 11ई 5जी स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस है। वहीं, इसमें दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा नए फोन में मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 चिपसेट, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : MWC 2022: Oppo ने शानदार चार्जर किया पेश, केवल 9 मिनट में फुल चार्ज कर देता है स्मार्टफोन की बैटरी

बैटरी और अन्य फीचर्स:

रेडमी नोट 11ई 5जी स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।

Redmi Note 11E 5G की कीमत:

रेडमी नोट 11ई 5जी सस्ता स्मार्टफोन है। यह हैंडसेट दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1199 चीनी युआन (करीब 14,400 रुपये) और दूसरे वेरिएंट की कीमत 1299 चीनी युआन (15,500 रुपये) है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस हैंडसेट को भारत में कब तक पेश किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी ने जनवरी में नोट 11 सीरीज के रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन को पेश किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 179 डॉलर (करीब 13,400 रुपये) है। रेडमी नोट 11 में 5000mAh की बैटरी और Snapdragon 680 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा फोन में 6.43 इंच की एमोलेड स्क्रीन और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें : अपने घर को बनाना चाहते हैं Smart Home, खरीदें ये किफायती गैजेट्स, आपके हर काम को बनाएंगे आसान

रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और मैक्रो लेंस है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Home / Gadgets / Redmi Note 11E 5G स्मार्टफोन लॉन्च, डिमेंसिटी प्रोसेसर के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो