scriptRedmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत | Redmi Note 7 Pro new Mirror Flower Water Moon colour variant launched | Patrika News
मोबाइल

Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत

Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को मिरर फ्लावर वाटर मून कलर वेरिएंट में लॉन्च
6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं फोन

नई दिल्लीJul 19, 2019 / 11:47 am

Pratima Tripathi

Redmi Note 7 Pro

Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: redmi note 7 और Redmi Note 7 Pro को मिरर फ्लावर वाटर मून कलर वेरिएंट में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी सेल भी शुरू कर दी गयी है। Redmi Note 7 के नए मिरर फ्लावर वाटर मून कलर वेरिएंट को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है तो Note 7 Pro के नए कलर वेरिएंट को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया है। बता दें कि मिरर फ्लावर वाटर मून मॉडल के बैक में ग्लॉसी व्हाइट फिनिश है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि इस नए वेरिएंट को भारत में पेश किया जाएगा या नहीं।

Redmi Note 7 Pro स्पेसिफिकेशन

इस हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है और android 9 pie पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। भारत में फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें

90 दिनों की वैधता वाले Airtel के 5 दमदार प्लान्स, हर रोज मिलेगा 2GB डाटा

Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है , जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है और डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन और बैक पैनल की सुरक्षा की लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई ओएस पर रन करता है। फोन में पावर देने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। भारत में फोन के 3GB रैम व 32GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है।

Home / Gadgets / Mobile / Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो