मोबाइल

जानिए क्या हैं Redmi Note 9 Pro के फीचर्स और कब है अगली सेल

Xiaomi India के मिडरेंड कीमत के स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro की सेल खत्म।
अब 8 सितंबर को होगी फोन की अगली सेल, अमेजॉन और एमआई.कॉम पर खरीदे जा सकेंगे।
चार कैमरों वाले इस फोन के साइड में फिंगर प्रिंट स्कैनर और AI आधारित सेल्फी कैमरा है।

 

नई दिल्लीSep 02, 2020 / 06:03 pm

अमित कुमार बाजपेयी

Redmi Note 9 Pro India sale: Price, features and specifications of Xiaomi India Mid range phone

नई दिल्ली। xiaomi india के Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max दो ऐसे स्मार्टफोन हैं जो भारत में खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। इनकी लॉन्चिंग के बाद से दोनों को विशेष फ्लैश सेल के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। सोमवार की सेल के बाद अब आगामी 8 सितंबर को इनकी सेल होगी।
जबर्दस्त फीचर्स वाला फोन ‘दाम में कम और काम में दम’, Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 9A

Redmi ने घोषणा की थी कि दोनों फोन अमेजॉन और Mi.com के जरिए खरीदे जा सकते हैं। दोनों में से Redmi Note 9 Pro दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। पहला 4GB RAM + 64GB इंटर्नल स्टोरेज जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। जबकि दूसरा 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट जिसकी कीमत 16,999 रुपये है।
दोनों ही वैरिएंट तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन- ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक में उपलब्ध कराए गए हैं।

https://twitter.com/hashtag/RedmiNote9Pro?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Redmi Note 9 Pro के स्पेशिफिकेशंस

Home / Gadgets / Mobile / जानिए क्या हैं Redmi Note 9 Pro के फीचर्स और कब है अगली सेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.