scriptभारत में आज से Samsung Galaxy Fold की प्री-बुकिंग शुरू, 1,64,999 रुपये है कीमत | Samsung Galaxy Fold pre booking start in India | Patrika News
मोबाइल

भारत में आज से Samsung Galaxy Fold की प्री-बुकिंग शुरू, 1,64,999 रुपये है कीमत

Samsung Galaxy Fold प्री-बुकिंग शुरू
5 कैमरे वाले से लैस है Samsung Galaxy Fold

नई दिल्लीOct 04, 2019 / 11:09 am

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy Fold

नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन की आज से भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो रही है। फोन की प्री-बुकिंग सैमसंग की ई-शॉप और 35 शहरों के 315 आउटलेट में होगी। भारत में फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है और इसकी कीमत 1,64,999 रुपये रखी गयी है।

Samsung Galaxy Fold Specifications

इस स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिया गया है। फोन का बाहर वाला डिस्प्ले 4.6 इंच का एचडी+सुपर एमोलेड है, जिसका रिजॉल्यूशन (840×1960 पिक्सल) है और 21:9 आस्पेक्ट रेशियो है। वहीं अंदर वाला फोल्डेबल डिस्प्ले 7.3 इंच का इनफिनिटी फ्लैक्स डायनमिक एमोलेड है, जिसका रिजॉल्यूशन QXGA+ (1536×2152 पिक्सल) है और 4.2:3 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर करता है। हैंडसेट में एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्टफोन में Snapdragon 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें

Flipkart Sale: आधे से कम कीमत में खरीदें 48MP कैमरे वाला Vivo, Oppo और Redmi स्मार्टफोन

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ,दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल है जो डुअल पिक्सल एफ, OIS से लैस है। वहीं तीसरा अपर्चर एफ/2.4 और 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दो कैमरा दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/2.2 के साथ 10 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर एफ/1.9 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,380 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन का डाइमेंशन 62.8×160.9×17.1 मिलीमीटर है और खुला होने पर 117.9×160.9×7.6 मिलीमीटर है। इसका पूरा वजन 276 ग्राम है।

Home / Gadgets / Mobile / भारत में आज से Samsung Galaxy Fold की प्री-बुकिंग शुरू, 1,64,999 रुपये है कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो