scriptसैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy J7 Prime 2, जानिए कीमत और फीचर्स | Samsung Galaxy J7 Prime 2 priced at Rs 13990 | Patrika News
मोबाइल

सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy J7 Prime 2, जानिए कीमत और फीचर्स

सैमसंग Galaxy J7 Prime 2 इस कंपनी के पहले आए Galaxy J7 Prime का ही अपग्रेडेड वर्जन है

Mar 26, 2018 / 10:50 am

Anil Kumar

Samsung Galaxy J7 Prime 2

सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy J7 Prime 2 लॉन्च कर किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन आॅफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इस स्मार्टफोन को 13,990 रुपए की कीमत में उतारा गया है। जल्द ही इस स्मार्टफोन को इसी हफ्ते में बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है। सैमसंग Galaxy J7 Prime 2 इस कंपनी द्वारा पहले लॉन्च किए गए Galaxy J7 Prime का ही अपग्रेडेड वर्जन है जिसको कुछ मामूली सुधारों के साथ लाया गया है। इस नए हैंडसेट में कैपेसिटिव बटन जैसे सुधार दिए गए हैं।

 


सैमसंग Galaxy J7 Prime 2 के फीचर्स और स्फेसिफिकेशंस
Galaxy J7 Prime 2 स्मार्टफोन में 5.5-इंच डिसप्ले फुल एचडी रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल दिया गया है। कंपनी ने इस सैमसंग स्मार्टफोन में खुद का octa-core Exynos 7 सीरीज चिपसेट 1.6GHz दिया गया है। सैमसंग ने इस डिवाइस के 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को लिस्ट किया है। इसकी स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

 

Galaxy J7 Prime 2 में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। इसके दोनों कैमरों में f/1.9 अपर्चर और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग 30 फ्रेम्स प्रति सेकंड से लैस हैं। Galaxy J7 Prime 2 एंड्राइड नौगट पर कार्य करता है। साथ ही इसमें सैमसंग मॉल का एक्सपीरियंस लेने का फायदा उपभोक्ता उठा पाएंगे। Galaxy J7 Prime 151.7 x 75.0 x 8.0 mm डाइमेंशन में है और इसका वजन 170 ग्राम है। साथ ही इसमें फ्रंट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कनेक्टिविटी के लिए यह फोन वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी पोर्ट से लैस है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,300mAh की बैटरी दी गई है।

 

नूबिया ने उतारा 4000mAH बैटरी वाला Nubia V18 स्मार्टफोन

जेडटीई के सब-ब्रांड नूबिया ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Nubia V18 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीन में उतारा है। नूबिया वी18 की सबसे खास बात इसमें दिया गया 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.01 इंच डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इस फोन में पीछे की तरफ एक ड्यूल-कैमरा सेटअप है। इसमें कंपनी का Maverick वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए हैं।

Home / Gadgets / Mobile / सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy J7 Prime 2, जानिए कीमत और फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो