scriptलॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy S20 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स लीक | Samsung Galaxy S20 full specifications leak | Patrika News
मोबाइल

लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy S20 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स लीक

Samsung Galaxy S20 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स लीक
Galaxy S20 Ultra में 6.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले है
Galaxy S20 Ultra में Exynos प्रोसेसर का इस्तेमाल

नई दिल्लीFeb 05, 2020 / 03:25 pm

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy S20 full specifications leak

Samsung Galaxy S20

नई दिल्ली: सैमसंग 12 फरवरी को Samsung Unpacked 2020 इवेंट में Samsung Galaxy S20 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। वहीं लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy S20 गलती से कंपनी की साइट पर लीक हो गया है। माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S20 सीरीज में Galaxy S20, Galaxy S20 Plus और Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी Samsung Galaxy Z Flip को भी लॉन्च करेगी।

Samsung Galaxy S20 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसमें Infinity O डायनैमिक AMOLED स्क्रीन पैनल होगा और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। इसके अलावा इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। स्पीड के लिए सैमसंग का इनहाउस Exynos प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जाएगा, जिसमें 128GB व 512GB स्टोरेज वेरिएंट हो सकता है। वहीं फोन में 16GB रैम दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S20 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें सेल्फी कैमरे के साथ स्कॉयर शेप्ड रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। वहीं एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात का खुलासा किया है कि Galaxy S20 की कीमत 999 डॉलर, Galaxy S20 Plus की कीमत 1,199 डॉलर और Galaxy S20 Ultra की कीमत 1,399 डॉलर होगा।

Samsung Galaxy Z Flip स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। Galaxy Z Flip को बंद करने के बाद नोटिफिकेशन्स के लिए 1.06-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा 6.7-इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 22:9 हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया जाएगा और फोन को ओपन करने पर सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB टाइप-सी पोर्ट, 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 9W Qi वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Home / Gadgets / Mobile / लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy S20 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स लीक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो