scriptSamsung Galaxy S22: कॉम्पैक्ट साइज़ में एक पावरफुल स्मार्टफ़ोन | Samsung Galaxy S22 Review best compact Android smartphones | Patrika News
मोबाइल

Samsung Galaxy S22: कॉम्पैक्ट साइज़ में एक पावरफुल स्मार्टफ़ोन

Samsung Galaxy S22 के साथ हमने काफी समय बिताया। आइये जानते हैं कैसा है यह नया फ्लैगशिप फोन और क्या आपको इसे खरीदने के पैसा लगाना चाहिए या नहीं। आइये जानते हैं…

Jun 28, 2022 / 12:00 pm

Bani Kalra

samsung_7.jpg

Samsung Galaxy S22 सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट फोन है ‘Galaxy S22’ इसका साइज़ इसका प्लस पॉइंट है। इस फोन को हर तरह से टेस्ट करके देखा है। यह एक फ्लैगशिप फोन है और ऐसे में सबके दिमाग में यही इमेज बनती है कि हर मामले में यह एक बढ़िया फोन होगा, लेकिन क्या वाकई ऐसा हैं ? Galaxy S22 के साथ हमने काफी समय बिताया। Galaxy S22 के 8GB RAM + 128GB Storage की कीमत 64,450 रुपये है जबकि इसके 8GB RAM + 256GB Storage की कीमत 67,400 रुपये है। इस कीमत में आपको इस फोन में क्या कुछ फीचर्स मिल रहे हैं और क्या यह वैल्यू फॉर मनी है? आइये जानते हैं

samsung_9.jpg

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

Samsung Galaxy S22 का डिजाइन साइज़ इसका सबसे बड़ा प्लस पौंट ही आपको काफी हद तक Galaxy S21 की तरह लगता है। पिछली सीरीज के मुकाबले डिजाइन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता,लेकिन इसे फ्रेश लुक देने लिए हल्के बदलाव जरूर किये गये हैं। इस फोन में एल्युमीनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक का इस्तेमाल किया गया है। इसका रियर पैनल फ्लैट है। फोन का डिजाइन साफ़-सुथरा और अप-मार्केट नज़र आता है और इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देता है इसका रियर कैमरा मॉड्यूल । रियर पैनल पर नीचे की तरफ Samsung की ब्रांडिंग दी गई है। फोन के टॉप पर एक माइक्रो फोन दिया है जबकि इसके राईट साइड पर वॉल्यूम कीज़ और पावर बटन की सुविधा मिलती है। इसके आलावा लेफ्ट साइड पर कुछ नहीं है जबकि नीचे की तरफ स्पीकर, USB Type C पोर्ट, माइक्रोफ़ोन और एक सिम ट्रे दिया है। फोन का डिजाइन कर्व्ड है जोकि अच्छा नज़र आता है और यहां कोई शिकायत नहीं है।

samsung_5.jpg

डिस्प्ले

Galaxy S22 में 6.1-इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले लगा है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें विजन बूस्टर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बॉडी पर Armor एल्यूमीनियम का प्रोटेक्शन है। Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है। डिस्प्ले बिल्कुल फ्लैट है और इसके चारों तरफ बेहद पतले बेजल्स मिलते हैं। इसमें ऊपर की तरफ सेंटर में पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा है। डिस्प्ले बेहद स्मूथ है और इसे यूज़ करने में काफी मज़ा आता है। कलर्स बेहद रिच हैं जिसकी वजह से इस फोन में फोटो देखना, वीडियो देखना और गेम्स खेलते समय मज़ा काफी बढ़ जाता है। इसमें अडैप्टिव ब्राइटनेस, आई कम्फर्ट शील्ड, ऐक्सिडेंटल टच प्रोटेक्शन और टच सेंसिटिविटी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। डिस्प्ले के मामले में यह फोन आपको निराश होने का मौका नहीं देगा।

samsung_2.jpg

कैमरा परफॉरमेंस

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इसमें 10MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। रियर कमरे की करते हैं, अगर फोटोग्राफी और वीडियो का शौक रखते हैं तो यह फोन आपके लिए है। फोटो से ली गई तस्वीरें बेहतर डिटेलिंग के साथ और ज्यादा शार्प आती हैं। कम रोशिनी में भी आप काफी अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं।नाइट मोड में भी कैमरा अपना काम अच्छे से करता दिखता है। इस फोन से आप 30X जूम तक की फोटो क्लिक कर सकते हैं। 30X जूम का इस्तेमाल दूर की किसी चीज को देखने के लिए कर सकते हैं। Galaxy S22 के कैमरा ऐप में ढेरों फीचर दिए गए हैं। इनमें कई फीचर बड़े काम के हैं। वीडियो की बात करें, तो सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन से आप HD से लेकर 8K तक का वीडियो शूट कर सकते हैं। वीडियो के लिए आपको प्रो वीडियो, स्लो मोशन, सुपर स्लो-मोशन, पोर्ट्रेट वीडियो और डायरेक्टर्स व्यू जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इस फोन से शूट किए गए वीडियो क्वालिटी के मामले में निराश होने का मौका देते।

 

samsung__1.jpg

परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 4nm Snapdragon 8 Gen 1 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर कम करता है। फ़ोन की परफॉरमेंस स्मूथ है और मल्टीटास्किंग के दौरान इसमें कोई रुकावट नहीं आती और यह अपना काम काफी अच्छे से करता है। यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित है। परफॉरमेंस के ममाले में फोन अच्छा जरूर है लेकिन यह थोड़ा गर्म भी होता है, और अगर आप घर से बाहर इस फोन को यूज़ कर रहे हैं तो यह गर्म ज्यादा होता है। उम्मीद है कंपनी इस पर जरूर काम करेंगी। इस फोन में 3700mAh की बैटरी दी गई है जोकि 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। फुल के बाद यह फोन एक दिन तो आराम से निकाल देता है। फोन के बॉक्स में एक केबल मिलती है जिसकी मदद से आप फोन को चार्ज कर सकते हैं। लेकिन यह फोन थोड़ा स्लो चार्ज करता है। फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

samsung_8.jpg

नतीजा

इस फोन में कुछ खामियां भी हैं जैसे कि इसमें ऑडियो जैक नहीं है, बैटरी छोटी है कम से कम 4500mAh से 5000mAh की होती तो शायद बेहतर रहता। इतना ही नहीं यह स्लो चार्ज होता है। लेकिन फोन में कुछ ऐसी खूबियां भी हैं जोकि वाकई इम्प्रेस करते हैं, जैसे इसमें पावरफुल परफॉरमेंस मिलती है, इसका 120Hz डायनामिक AMOLED डिस्प्ले,बेहतरीन कैमरा सेटअप, प्रीमियम डिज़ाइन। यानी यह छोटे पैकेट में बड़ा धमाका है। यह वाकई प्रीमियम फील भी देता है, और जिस कीमत में यह फोन आता है उस हिसाब से हम इसे वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन कह सकते हैं।

Home / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy S22: कॉम्पैक्ट साइज़ में एक पावरफुल स्मार्टफ़ोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो