scriptकेंद्र सरकार ने आसान कर दिया मोबाइल कनेक्शन के लिए KYC, घर बैठे प्रीपेड से पोस्टपेड और वेरिफिकेशन | Telecom Reforms: Telecom Ministry simplifies KYC process for mobile connection | Patrika News
मोबाइल

केंद्र सरकार ने आसान कर दिया मोबाइल कनेक्शन के लिए KYC, घर बैठे प्रीपेड से पोस्टपेड और वेरिफिकेशन

दूरसंचार विभाग ने शुरू किए दूरसंचार सुधार और केवाईसी प्रक्रियाओं को बनाया आसान। अब घर बैठे ही नया मोबाइल कनेक्शन पाना और पोस्टपेड से प्रीपेड या फिर प्रीपेड से पोस्टपेड करवाना हुआ चुटकियों का खेल।

नई दिल्लीSep 21, 2021 / 10:29 pm

अमित कुमार बाजपेयी

Telecom Reforms: Telecom Ministry simplifies KYC process for mobile connection

Telecom Reforms: Telecom Ministry simplifies KYC process for mobile connection

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दूरसंचार सेवाओं में आंदोलनकारी बदलाव लाने का कदम उठाया है। इसके अंतर्गत अब दूरसंचार सेवाओं यानी मोबाइल फोन कनेक्शन आदि के लिए जरूरी केवाईसी (Know Your Customer) की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है और ग्राहक घर बैठे ही वेरिफिकेशन करा सकेगा।
संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में कहा था, “दूरसंचार सुधारों का उद्देश्य हाशिए पर पड़े वर्ग के लिए विश्व स्तरीय इंटरनेट और टेली-कनेक्टिविटी प्रदान करना है।” इस उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए संचार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले दूरसंचार विभाग ने मंगलवार को केवाईसी प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए कई आदेश जारी किए हैं। इसका मकसद 15 सितंबर 2021 को मंत्रिमंडल द्वारा घोषित दूरसंचार सुधारों की शुरुआत करना है।
फिलहाल एक ग्राहक को केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिसमें नया मोबाइल कनेक्शन प्राप्त करने या प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड कनेक्शन में बदलवाने के प्रमाण के रूप में पहचान और पते के मूल दस्तावेजों के साथ प्वाइंट ऑफ सेल यानी स्टोर पर जाना पड़ता है। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा।
https://twitter.com/ANI/status/1440337053313495050?ref_src=twsrc%5Etfw
यह जानना जरूरी है कि हाल के दिनों में ऑनलाइन सर्विस डिलिवरी एक स्वीकार्य मानदंड बन गया है और अधिकांश ग्राहक सेवाओं को ओटीपी प्रमाणीकरण के साथ इंटरनेट के माध्यम से पेश किया जा रहा है। ग्राहकों की सुविधा और व्यवसाय करने में आसानी के लिए कोरोना काल में संपर्क रहित सेवाओं को बढ़ावा देने की जरूरत है।
अगर केवाईसी के लिए आधार (Aadhaar) का इस्तेमाल किया जा रहा है और यूआईडीएआई से इलेक्ट्रॉनिक रूप से ग्राहक की जानकारी हासिल की जा रही है, तो ग्राहक की सहमति को अनिवार्य कर दिया गया है।
इसके चलते संपर्क रहित, ग्राहक केंद्रित और सुरक्षित केवाईसी प्रक्रियाओं को लागू करने के लिए दूरसंचार विभाग ने तत्काल लागू करने के लिए ये आदेश जारी किए हैं:

KYC
आधार आधारित ई-केवाईसी

नए मोबाइल कनेक्शन जारी करने के लिए आधार आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया है। दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से यूआईडीएआई द्वारा प्रति ग्राहक प्रमाणीकरण के लिए 1 रुपया शुल्क लिया जाएगा। यह एक पूरी तरह कागज रहित और डिजिटल प्रक्रिया है जिसमें यूआईडीएआई से ग्राहक की तस्वीर के साथ पूरा विवरण दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) द्वारा ऑनलाइन प्राप्त किया जाता है।
सेल्फ-केवाईसी

इस प्रक्रिया में ग्राहकों को मोबाइल कनेक्शन जारी करना एक ऐप/पोर्टल आधारित ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है, जिसमें ग्राहक घर/कार्यालय में बैठे मोबाइल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकता है और यूआईडीएआई या डिजिलॉकर द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अपने दरवाजे पर सिम हासिल कर सकता है।
प्रीपेड से पोस्टपेड या इसके उलट बदलाव के लिए ओटीपी

ओटीपी आधारित इस बदलाव प्रक्रिया को लागू करने से एक ग्राहक अपने घर/कार्यालय बैठे हुए मोबाइल कनेक्शन को प्रीपेड से पोस्टपेड में या पोस्टपेड से प्रीपेड में केवल ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से पूरा कर सकता है।

Home / Gadgets / Mobile / केंद्र सरकार ने आसान कर दिया मोबाइल कनेक्शन के लिए KYC, घर बैठे प्रीपेड से पोस्टपेड और वेरिफिकेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो