script3D से वाटरप्रूफ तक, इस हफ्ते आए ये पांच शानदार स्मार्टफोन | Top 5 best budget smartphones launched this week | Patrika News
मोबाइल

3D से वाटरप्रूफ तक, इस हफ्ते आए ये पांच शानदार स्मार्टफोन

इस हफ्ते लॉन्च हुए इन पांच सबसे शानदार बजट स्मार्टफोन्स में मिलेगा आपकी पसंद का
हेंडसेट

Aug 03, 2015 / 11:14 am

Anil Kumar

This week launched best smartphones

This week launched best smartphones

नई दिल्ली। इस हफ्ते भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक से बढ़कर कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं। इनमें से हम आपको बता रहे हैं पांच सबसे शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में। ये सभी बजट स्मार्टफोन्स हैं जिनकी कीमत 5999 रूपए से 15999 रूपए के बीच में हैं। इन हेंडसेट्स में वाटरप्रूफ से लेकर 3डी तकनीक से लैस हेंडसेट भी है जो आपको देखते ही पसंद आ सकते हैं। तो आइए…








यह भी पढ़ें
मोटोरोला मोटो जी पर कैशबैक और 1 रूपए में स्मार्टवॉच



लावा पिक्सल वी1
गूगल की पॉपुलर हो चुकी एंड्रॉयड वन सीरीज का यह सबसे लेटेस्ट और शानदार हेंडसेट है। इस फोन में 5.5 इंच की एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 13 एमपी मैन कैमरा, 5 एमपी फ्रंट कैमरा, 2650 एमएएच बैटरी दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड लॉजीपॉप 5.1.1 वर्जन पर काम करता है। यह फोन 11349 रूपए में उपलब्ध है।






इनफोकस एम550-3डी
अमरीकन कंपनी इनफोकस का नया स्मार्टफोन है जिसमें बिना 3डी चश्मे के 3डी तकनीक में कंटेंट दिखाई देता है। इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचउी 3डी डिस्पले स्क्रीन, 1.7 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16 जीबी मेमोरी, 13 एमपी मैन तथा 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3100 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन को 15999 रूपए की कीमत में उपलब्ध कराया गया है।












लावा एक्स1 सेल्फी
यह एक बेहतर सेल्फी स्मार्टफोन है जिसमें आप वॉयस कमांड देकर ही फोटो खींच सकते हैं। इसमें 4.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8 एमपी मैन तथा 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 6777 रूपए की कीमत में उपलब्ध है।






माइक्रोमैक्स केनवस एक्सप्रेस 2
माइक्रोमैक्स का यह आकर्षक बॉडी वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन, 1.4 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 2500 एमएएच बैटरी, 13 एमपी मैन तथा 2 एमपी फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन 4 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है। इसकी कीमत 5999 रूपए रखी गई है।






मोटोरोला मोटो जी थर्ड जनरेशन
मोटो जी का यह तीसरी जनरेशन का वर्जन है जो हाईटेक फीचर्स और 4जी तकनीक के साथ आया है। इसके अलावा यह वाटरप्रूफ तकनीके से भी लैस है। इस फोन आधे घंटे तक 1 मीटर गहरे पानी में रखने पर भी कुछ नहीं बिगड़ता। इसमें 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन, 5 एमपी फ्रंट, 13 एमपी रीयर कैमरे दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1.1 ओएस पर काम करता है। इसकी कीमत 11999 रूपए रखी गई है।

Home / Gadgets / Mobile / 3D से वाटरप्रूफ तक, इस हफ्ते आए ये पांच शानदार स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो