scriptखत्म हो सकते हैं फ्री मोबाइल कॉल्स और डेटा के दिन, ट्राई (TRAI) करेगी चर्चा | TRAI to Meet with Indian Telecom companies over call and Data rate issue | Patrika News
मोबाइल

खत्म हो सकते हैं फ्री मोबाइल कॉल्स और डेटा के दिन, ट्राई (TRAI) करेगी चर्चा

ट्राई (TRAI) दूरसंचार कंपनियों के साथ वॉयस और डेटा शुल्कों के लिए चर्चा करेगी।

Jul 17, 2017 / 02:29 pm

Anil Kumar

free calls and data

free calls and data

नई दिल्ली। अब जल्द ही फ्री मोबाइल डेटा और वॉयस कॉल के दिन खत्म हो सकते हैं। क्योंकि दूरसंचार कंपनियों का एक वर्ग ट्राई (TRAI) के साथ डेटा और वॉयस कॉल्स के लिए ‘न्यूनतम कीमत’ निर्धारित करने की मांग कर रहा है। इसका मतलब ये है कि यदि ऐसी क्रियान्विति होती है तो उसका मतलब अभी कंपनियों द्वारा दी जा रही फ्री वॉयस और कॉल ​सर्विसेज समाप्त हो जाएंगी।



हो सकता है व्यवस्था में बदलाव
अभी तक टेलीकॉम आॅपरेटर्स को वॉयस कॉल और डेटा की दरें तय करने की आजादी है। ​कंपनियों को अपने किसी नए प्लान की जानकारी ट्राई (TRAI) को वह प्लान पेश करने से 7 दिन पहले देनी होती है। इसके बाद अब यदि न्यूनतम मूल्य तय होता है तो व्यवस्था में बदलाव होगा।






यह भी पढ़ें
आप भी खा सकते हैं धोखा! कोई भी एप डाउनलोड करने से पहले ये 4 चीजें देख लें




न्यूनतम मूल्य पर बात

एक अधिकारी के मुताबिक ट्राई टेलीकॉम ऑपरेटरों से कॉल और डेटा दरों पर न्यूनतम फ्लोर मूल्य को लेकर उनकी राय पूछेगी। इसके साथ टेलीकॉम ऑपरेटरों से इस तरह की दर तय करने का गणित के बारे में भी पूछा जाएगा।

Home / Gadgets / Mobile / खत्म हो सकते हैं फ्री मोबाइल कॉल्स और डेटा के दिन, ट्राई (TRAI) करेगी चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो