script19,900 रुपये की कीमत में Vivo S1 Pro भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व ऑफर्स | Vivo S1 Pro launched in India price specifications Details | Patrika News
मोबाइल

19,900 रुपये की कीमत में Vivo S1 Pro भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व ऑफर्स

Vivo S1 Pro भारत में लॉन्च
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल
फोन मिस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू और ड्रिमी व्हाइट कलर में उपलब्ध

नई दिल्लीJan 04, 2020 / 10:53 am

Pratima Tripathi

Vivo S1 Pro Will Launch in India Next Month

Vivo S1 Pro

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) ने भारत में अपने पहले स्मार्टफोन ‘Vivo S1 Pro‘ को लॉन्च कर दिया है। ग्राहक फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों स्टोर से खरीद सकते हैं। वीवो इंडिया ई-स्टोर सहित प्रमुख ई-कॉमर्स अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य के माध्यम से इसे ऑर्डर कर सकते हैं। फोन को तीन कलर मिस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू और ड्रिमी व्हाइट में बेचा जा रहा है।

फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 19,900 रुपये रखी गयी है। Vivo S1 का अपग्रेड वर्जन वीवो एस1 प्रो है। अगर ऑफर्स की बात करें तो Offline फोन खरीदने का भुगतान ICICI Bank Credit और Debit card से करते हैं तो 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। वहीं ऑनलाइन फोन की खरीदारी करने पर ICICI Bank Credit और Debit card से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का कैशबैक, जियो की तरफ से 12000 तक का बेनिफिट्स मिलेगा और 9 महीने तक बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा One time screen replacement का भी ऑप्शन मिल रहा है।

Vivo S1 Pro में 6.39-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,340 × 1,080 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। फोन में Adreno 612 GPU के साथ 2GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है और डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। फोन के सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो एस1 प्रो के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्स, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसकी लंबाई-चौड़ाई 159.25×75.19×8.68 मिलीमीटर और वज़न 186.7 ग्राम है।

Home / Gadgets / Mobile / 19,900 रुपये की कीमत में Vivo S1 Pro भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व ऑफर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो