scriptVivo V19 की प्री-बुकिंग शुरू, भारत में 26 मार्च को होगा लॉन्च | Vivo V19 Pre Booking Starts, launch on March 26 in India | Patrika News
मोबाइल

Vivo V19 की प्री-बुकिंग शुरू, भारत में 26 मार्च को होगा लॉन्च

भारत में Vivo V19 की Pre Booking शुरू
26 मार्च को Vivo V19 को किया जाएगा लॉन्च
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC का इस्तेमाल है

नई दिल्लीMar 22, 2020 / 03:32 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Vivo V19 को अगर खरीदने का मन बना रहे हैं और लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं तो इसे आज ही बुक कर सकते हैं। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक हैंडसेट को कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इस फोन को भारत में 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले इस फोन को इंडोनेशियाई मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। माना जा रहा है कि भारत में फोन को कुछ अलग फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है। कंपनी फोन को भारत में क्रिस्टल व्हाइट और आर्कटिक ब्लू कलर ऑप्शन में उतार सकती है।

Vivo V19 Specifications

स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसका 91.38 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 10 पर काम करता है। स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि इंडोनेशिया में इस फोन को ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर एड्रेनो 612 जीपीयू के साथ उतारा गया है। इसके अलावा हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

24 मार्च को Redmi K30 Pro होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Vivo V19 Camera

फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा बोकेह इफेक्ट के लिए 2 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32+2 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। पावर के लिए हैंडसेट में 4,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी है जो 18 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.01×74.17×8.54 मिलीमीटर है और पूरा वजन 176 ग्राम है।

Vivo V19 Price

भारत में फोन को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल में पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया। कीमत की बात करें तो 30,000 रुपये के करीब हो सकती है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे ।

Home / Gadgets / Mobile / Vivo V19 की प्री-बुकिंग शुरू, भारत में 26 मार्च को होगा लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो