scriptVodafone Idea ने 251 रुपये वाले Plan में किया बड़ा बदलाव | Vodafone Idea Update 251 Plan, Validity, Data | Patrika News

Vodafone Idea ने 251 रुपये वाले Plan में किया बड़ा बदलाव

locationअहमदाबादPublished: Jun 17, 2020 12:52:59 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Vodafone Idea ने 251 Plan में किया बदलाव
यूजर्स को 50GB Data का मिलेगा लाभ

Vodafone Idea Update 251 Plan, Validity, Data

Vodafone Idea Update 251 Plan, Validity, Data

नई दिल्ली। Vodafone Idea ने 251 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। इस प्लान को पहले महाराष्ट्र, गोवा, बिहार, हरियाण, ओडिशा, तमिलनाडु, यूपी ईस्ट, गुजरात और केरल के लिए लाइव किया गया था, लेकिन अब कंपनी ने इस 23 सर्किल के लिए लाइव कर दिया है। बता दें कि इस पैक को कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम के तहत पेश किया था।

Vodafone Idea 251 Plan

वोडाफोन के 251 रुपये वाले नए प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को 50जीबी डेटा का लाभ मिलता है। Vodafone Idea के इस पैक में यूजर्स को किसी तरह के कॉल्स और मैसेज का लाभ नहीं मिलेगा। इस प्लान की खासियत है कि इसे यूजर्स अपने मौजूदा प्लान के साथ ऐड-ऑन कर सकते हैं। इस प्लान को खास करके घर से काम करने वालों के लिए पेश किया गया है।

Airtel 251 Plan

Airtel के 251 रुपये वाले ऐड-ऑन प्लान में यूजर्स को कुल 50जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान को कंपनी ने खास करके वर्क फ्रॉम होम करने वाले यूजर्स के लिए पेश किया है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान को आप मौजूदा रीचार्ज पैक के साथ एड करके ज्यादा डेटा का लाभ ले सकते हैं। इससे पहले एयरटेल ने 98 रुपये वाले प्लान में डबल डेटा देने का ऐलान किया है। इस पैक में अब 6जीबी डेटा की जगह 12 जीबी डेटा यूजर्स को दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

Paytm Offer 2020: ग्राहकों को पहले रिचार्ज में मिलेगा 100 फीसदी कैशबैक

Jio 251 Plan

Reliance Jio के 251 रुपये वाले एड ऑन प्लान की बात करें तो इसमें कुल 30 दिनों की वैधता के साथ 50जीबी डेटा का लाभ यूजर्स को दिया जा रहा है। इसके अलाव कंपनी के पास दो अन्य एड ऑन प्लान है, जिसकी कीमत 151 रुपये और 201 रुपये है और इन दोनों पैक की वैधता 30 दिनों की है। वहीं 151 रुपये वाले प्लान में 30GB डेटा और 201 रुपये वाले प्लान में 40GB डेटा मिलता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो