scriptमहाधमाका: iPhone XS और iPhone XS Max ग्राहकों को Vodafone दे रहा 20% का डिस्काउंट | vodafone offering 20 discount on iPhone XS and iPhone XS Max | Patrika News
गैजेट

महाधमाका: iPhone XS और iPhone XS Max ग्राहकों को Vodafone दे रहा 20% का डिस्काउंट

iPhone XS और iPhone XS Max पर Vodafone की तरफ से जबरदस्त ऑफर पेश किया गया है, जिसके तहत ग्राहको 20 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा।

नई दिल्लीOct 10, 2018 / 03:44 pm

Pratima Tripathi

iphone

महाधमाका: iPhone XS और iPhone XS Max ग्राहकों को Vodafone दे रहा 20% का डिस्काउंट

नई दिल्ली: iPhone XS और iPhone Xs Max पर vodafone की तरफ से जबरदस्त ऑफर पेश किया गया है, जिसके तहत ग्राहको 20 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। दरअसल, Vodafone ने Servify के साथ एक समझौता किया है और इन दोनों फोन को वो अपने अधिकारिक साइट पर बेच रहा है, जहां वो स्मार्टफोन की खरीदारी पर पोस्टपेड कनेक्शन वाले ग्राहकों को मंथली बिल पर 20 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है।
ऐसे मिलेगा ऑफर का फायदा

जिन Vodafone ग्राहक के पास 499 रुपये या इससे ऊपर का RED पोस्टपेड प्लान है उन्हें 12 बिल में 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि अगर आप अॉफर लेने के बाद अपने प्लान को 399 और 299 RED प्लान में डाउनग्रेड करेंगे तो इसका बेनिफिट आपको नहीं मिलेगा। एक बात का और ध्यान दें कि यह ऑफर तभी मिलेगा जब वोडाफोन की वेबसाइट से खरीदे iPhone XS या iPhone XS Max में पहली बार अपना सिम डालते ही एक्टिवेट करेंगे। इसके 30 दिन के अंदर आपके पास एक एक्टिवेशन मैसेज आएगा।
बता दें कि iPhone XR की प्री-बुकिंग भारत में 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 26 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह तीनों हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आईफोन का एक मॉडल eSIM और एक फिजकल सिम सपोर्ट करता है। बता दें कि भारत में सिर्फ Jio और Airtel ही eSIM की सुविधा देते हैं।
इसके अलावा अगर iPhone XS को लेने का मन है और बजट कम है तो इस फोन को आप सिर्फ 4,499 रुपये में अपना बना सकते हैं। इसके लिए आपको IndiaiStore.com पर जाना होगा, जहां इस फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। iPhone XS को खरीदने के लिए सबसे पहले IndiaiStore.com पर फोन की प्री-बुकिंग करानी होगी। इस साइट पर iPhone XS के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,499 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। इस EMI की समय सीमा 24 महीने की है। हालांकि इसके लिए आपको व्याज भी देना होगा, जिसकी बाद यह फोन आपको 1,07,976 की कीमत में मिलेगा, जबकि फोन की लॉन्चिंग कीमत 99,900 रुपये हैं।
iPhone XS के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 5,175 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 6,076 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इन दोनों की EMI भी आपको 24 महीने में भरनी होगी। इन दोनों वेरिएंट की असल कीमत 1,24,200 और 1,34,900 रुपये है। बता दें कि iPhone XS और iPhone XS Max की सेल 28 सितंबर से शुरू हो रही है। फिलहाल ये दोनों फोन प्रिबुकिंग के लिए उपलब्ध हैं।
iPhone XS Max को 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी कीमत 1,09,900 रुपए, 1,24,900 रुपये और 1,44,900 रुपये रखी गयी है। इसे तीन कलर ऑप्शन Silver, Space Gray और Gold में खरीद सकते हैं।

Home / Gadgets / महाधमाका: iPhone XS और iPhone XS Max ग्राहकों को Vodafone दे रहा 20% का डिस्काउंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो