scriptअब बिना पैसे और इंटरनेट खर्च किए करें Free में Call, ये है तरीका | Wheel offers free phone calling without use of internet and app | Patrika News
मोबाइल

अब बिना पैसे और इंटरनेट खर्च किए करें Free में Call, ये है तरीका

अब आप बिना पैसे, इंटरनेट खर्च किए तथा बिना किसी एप की मदद के फ्री में कॉल कर सकते हैं

Apr 30, 2016 / 10:47 am

Anil Kumar

Free Phone call

Free Phone call

नई दिल्ली। अब बिना टॉक टाइम बैलेंस और इंटरनेट खर्च किए Free में किसी को भी Phone Call कर सकते हैं। इसमें एक और खास बात ये भी है कि फ्री में कॉल करने के लिए आपको किसी मोबाइल एप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, अब आप बिना इंटरनेट और बिना टॉकटाइम रीचार्ज के कॉलिंग कर सकते हैं। यह सुविधा Wheel कंपनी दे रही है तथा इसके बताए चंद स्टेप्स फॉलो करके आप फ्री में किसी को भी कॉल कर फोन पर बातें कर सकते हैं।

ऐसे करें फ्री में फोन कॉल
– व्हील कंपनी के टोल फ्री नंबर 180020802080 पर मिस कॉल करें।
– इसके कुछ ही सेकंड में आपको 806102**** नंबर से कॉल आएगी। इस नंबर के अंतिम चार अंक बदलते रहते हैं।
– इसके बाद सलमान खान जैसी रिकॉर्डेड आवाज में आपसे आपका नाम पूछा जाएगा, फिर वह नंबर बताएं जिस पर आपको कॉल करना हैं।
– इसके बाद कंपनी की ओर से आपके बताए नंबर को दोहराया जाएगा, जिसे आपको चैक करना है। इसके बाद आपको बताना होगा कि वह नंबर सही है या गलत।
– इसके बाद जैसे ही आप नंबर की पुष्टि करेंगे तो आपकी कॉल कनेक्ट हो जाएगी।
– इसके बाद आपको कुछ सेकेंड्स के लिए व्हील कंपनी का एड सुनाई देगा। इसके बाद कॉल कनेक्ट हो जाएगी और आप आराम से बातें कर सकते हैं। 


ये समस्याएं भी हैं
– व्हील कंपनी की इस सर्विस के आधार पर एक बार में आप 3 मिनट तक ही कॉल कर सकते हैं। 3 मिनट के बाद आपकी कॉल अपने आप कट जाएगी।
– कॉल कनेक्ट होने से पहले आपको 40 सेकंड का एड अनिवार्य रूप से सुनना पड़ेगा।
– कॉल करने से पहले इसकी औपचारिक प्रोसेस में थोड़ा समय लगता है।

Home / Gadgets / Mobile / अब बिना पैसे और इंटरनेट खर्च किए करें Free में Call, ये है तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो