scriptकोरोना वायरस की वजह से अब ऑनलाइन 108-मेगापिक्सल कैमरे वाला Mi 10 होगा लॉन्च, जानें फीचर्स | Xiaomi Mi 10 to be launch on 27th March, Check details before Launch | Patrika News
मोबाइल

कोरोना वायरस की वजह से अब ऑनलाइन 108-मेगापिक्सल कैमरे वाला Mi 10 होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

27 मार्च को ग्लोबल मार्केट में Mi 10 होगा लॉन्च
ऑनलाइन Mi 10 को किया जाएगा पेश
108-मेगापिक्सल का मिलेगा रियर कैमरा सेटअप
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 का इस्तेमाल
भारत में 8GB रैम से लैस होगा स्मार्टफोन

नई दिल्लीMar 07, 2020 / 12:44 pm

Pratima Tripathi

Xiaomi Mi 10 to be launch on 27th March, Check details before Launch

Xiaomi Mi 10

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के डर की वजह से सभी कंपनियां अपने हैंडसेट को ऑनलाइन पेश कर रही हैं। यही वजह है कि 27 मार्च को Xiaomi Mi 10 ग्लोबल मार्केट में ऑनलाइन दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जा रहा है। इसकी जानकारी शाओमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट जारी करके दी है। वहीं फोन को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी की ओर से भारत में लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है। इस बीच खबर लीक हुई है कि शाओमी भारत में Mi 10 को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा फोन कोरल ग्रीन और ट्विलाइट ग्रे कलर ऑप्शन के साथ बेचा जा सकता है। ध्यान रहे कि ये फोन चीन में पेश किया जा चुका है और 5G को सपोर्ट करता है। ऐसे में भारत में फोन को 5G के साथ उतारा जाएगा या नहीं ये तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगा।

 

https://twitter.com/hashtag/Mi10?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Xiaomi Mi 10 स्पेसिफिकेशन्स

चीन में लॉन्च हुए स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 90 Hz रिफ्रेश और 180Hz का टच रिफ्रेश रेट है। इसके अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। चीन में Mi 10 स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग वेरिएंट में उतारा है। इसमें 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट, 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। घरेलू बाजार में तीनों फोन की कीमत क्रमश: CNY 3,999 (लगभग Rs 40,000), CNY 4,299 (लगभग Rs 43,000) CNY 4,699 (लगभग Rs 47,000) रखी गई है।

स्मार्टफोन-Mi 10
डिस्प्ले-6.67 इंच
प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
ओएस-एंड्रॉ़यड
रैम-8 जीबी
स्टोरेज-128 जीबी
बैटरी- 4780 एमएएच
फ्रंट कैमरा- 20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा- 108-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

Xiaomi Mi 10 कैमरा

Xiaomi Mi 10 में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 108 मेगापिक्सल का लेंस, दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा 2 मेगापिक्सल लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,780mAh की बैटरी दी गयी, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और फोन 10W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

Home / Gadgets / Mobile / कोरोना वायरस की वजह से अब ऑनलाइन 108-मेगापिक्सल कैमरे वाला Mi 10 होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो