scriptxiaomi poco f1 नए अवतार में हुआ लॉन्च, 11 अक्टूबर से शुरू होगी बिक्री | xiaomi poco f1 Rosso Red Colour Variant launched in India | Patrika News
गैजेट

xiaomi poco f1 नए अवतार में हुआ लॉन्च, 11 अक्टूबर से शुरू होगी बिक्री

नए कलर वेरिएंट को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल साइट Mi.com से खरीद सकते हैं।

नई दिल्लीOct 06, 2018 / 12:06 pm

Vishal Upadhayay

xiaomi

xiaomi poco f1 नए अवतार में हुआ लॉन्च, 11 अक्टूबर से शुरू होगी बिक्री

नई दिल्ली: Xiaomi के सब-ब्रैंड Poco F1 का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस वेरिएंट को रोजो रेड कलर में पेश किया है। यह Poco बैंड का पहला स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने स्नैपड्रैगन 845 और डुअल रियर कैमरे के साथ उपलब्ध कराया था। इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट 6 जीबी रैम व64 जीबी, 6 जीबी रैम व 128 जीबी और 8 जीबी रैम व256 जीबी के साथ उपलब्ध कराया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 20,999, 23,999 और 28,999 रुपये है।
Xiaomi poco f1 Rose Gold उपलब्धता

नए वेरिएंट को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल साइट Mi.com से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को 11 अक्टूबर को रात 12 बजे से सेल के लिए उतारा जाएगा। इस सेल के दौरान ग्राहक अगर स्मार्टफोन खरीदने के लिए ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10 % की छूट मिलेगी। इसके अलावा 2,000 रुपये का एक्ट्रा डिस्काफंट भी पा सकते हैं। इस नए रोजो रेड वेरिएंट को तीनों स्टोरेज वेरिएंट के लिए पेश किया गया है।
Xiaomi poco f1 स्पेसिफिकेशंस

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट को 8 जीबी रैम में लॉन्च किया गया है और फोन में 256 जीबी स्टोरेज दी गयी है। इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन का फ्रंट कैमरा काफी दमदार है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के साथ सैमसंग सेंसर के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस/ एजीपीएस और ग्लोनास जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। हैंडसेट को तीन कलर ब्लैक, ब्लू और रोज रेड रंग में उतारा गया है।फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी है। इसकी खासियत यह है कि 8 घंटे तक लगातार गेम खेल सकते हैं और 30 घंटे से ज्यादा फोन पर लगातार बात कर सकते हैं।

Home / Gadgets / xiaomi poco f1 नए अवतार में हुआ लॉन्च, 11 अक्टूबर से शुरू होगी बिक्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो