scriptपंजाब में कोरोना के 4,09,643 संदिग्ध मामले, चौबीस घंटे में 9 मौतें | Total 213 deaths in Punjab due to coronavirus latest news in Hindi | Patrika News
मोहाली

पंजाब में कोरोना के 4,09,643 संदिग्ध मामले, चौबीस घंटे में 9 मौतें

पिछले चौबीस घंटे में ही कोरोना संक्रमित 340 मरीज मिले हैं। लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में कोरोना का प्रकोप रोज बढ़ता जा रहा है।

मोहालीJul 15, 2020 / 11:56 am

Bhanu Pratap

Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मोरबी जिले में चाय-नाश्ते की लारियां 31 तक बंद रहेंगी

Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मोरबी जिले में चाय-नाश्ते की लारियां 31 तक बंद रहेंगी

मोहाली/चंडीगढ़। पंजाब में कोरोनावायरस के संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 409643 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में 9 मौतें हो गई हैं। मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 213 हो गई है। चौबीस घंटे में ही कोरोना संक्रमित 340 मरीज मिले हैं। लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में कोरोना का प्रकोप रोज बढ़ता जा रहा है। हर रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं।
नमूनों और मामलों का विवरण
1. अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 409643
2. अब तक पॉजि़टिव पाए गए मरीज़ों की संख्या 8511
3. ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 5663
4. सक्रिय मामलों की संख्या 2635
5. मरीज़ों की संख्या जो कि ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं 54
6. मरीज़ जिनकी स्थिति गंभीर है और वैंटिलेटर पर हैं 11
7. कुल मौतें 213
8. नए मरीज़ों की संख्या जो आईसीयू में दाखि़ल हैं 04 (जालंधर-3, संगरूर-1)
9. नए मरीज़ों की संख्या जो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं 02 (अमृतसर-1, लुधियाना-1)
4 ठीक हुए नए मरीज़ों की संख्या 77 (संगरूर-35, एसएएस नगर-5, गुरदासपुर-8, पठानकोट-2, फिरोजपुर-4, फतेहगढ़ साहिब-3, मोगा-11, फाजिल्का-1, बरनाला-8)
10. मौत के आए नए मामलों की संख्या 09 (अमृतसर-1, फाजिल्का-1, एसएएस नगर-2, लुधियाना-3, संगरूर-2)

24 घंटे में कोरोना पॉजि़टिव पाए गए मरीज़- 340
लुधियाना 80, 2 नये केस (घरेलू यात्री) 33 मामले कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क, 19 नये मामले (आईएलआई), 4 नये केस (स्वास्थ्य कर्मी), 5 नया केस (एएनसी), 1 नया केस(पुलिस परसोनल),14 नये केस(ओपीडी), 2 नये केस(–
जालंधर 80, 3 मामले कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क, 13 नये केस अन्य केसों के विवरणों का पता लगाया जा रहा है क्योंकि रिपॉर्टें लेट प्राप्त हुयी थी
अमृतसर 22, 1 नया केस(विदेश से लौटा) 14 मामले कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क, 4 नये मामले (आईएलआई), 3 नये केस
संगरूर 20, 5 मामले कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क, 1 नया मामला (मिल वर्कर्स), 1 नया मामला(आइएलआइ), 3 नये केस, 4 नये केस(पुलिस कर्मचारी),2 नये केस(डॉक्टर),2 नये केस, 3 नये केस
पटियाला 51, 1 नये केस(अन्तराज्यीय यात्री) 35 नये केस कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क, 15 नये केस
एसएएस नगर 26, 1 नया केस (बिहार की ट्रेवल हिस्ट्री), 1 नया केस(अन्तराज्यीय यात्री) 17 नये केस कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क, 5 नये केस (आईएलआई), 2 नये केस
गुरदासपुर 1 नया केस
पठानकोट 1 नया केस(आइएलआइ)
तरन तारन 2 नये केस
होशियारपुर 3, 2 मामले पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क के, 1 नया केस
एसबीएस नगर 9, 3 मामले कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ के सम्पर्क, 6 नये मामले
फऱीदकोट 12, 10 केस पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क के, 2 नये केस
फिरोजपुर 4, 1 मामला पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क का, 1 नया मामला (एएनसी), 2 नये केस(आइएलआइ)
फतेहगढ़ साहिब 7 1 नया केस(अन्तराज्यीय यात्री) 4 मामले पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क के, 2 नये केस(आइएलआइ)
मोगा 1 नया केस(पुलिस अधिकारी)
कपूरथला 6, 1 नया केस(विदेश से लौटा), 1 नया केस(बैंगलोर की ट्रेवल हिस्ट्री) 1 मामला पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क का, 3 नये केस
बठिंडा 1 नया मामला
रोपड़ 9, 9 नये केस
फाजिल्का 4, 1 नये केस घरेलू 1 नया केस(आइएलआइ), 1 नया केस(पुलिस परसोनल), 1 नया केस
मानसा 1, 1 नया केस(बिहार की ट्रेवल हिस्ट्री)
10 कोरोना पॉजि़टिव मामलों के संक्रमण का स्रोत पंजाब से बाहर का है।
कोरोना के कुल केस
जि़ला, पुष्ट मामले, सक्रिय मामले, ठीक हुए, मौतें
1 लुधियाना 1520 598 888 34
2 जालंधर 1345 553 764 28
3 अमृतसर 1109 164 889 56
4 संगरूर 667 101 545 21
5 पटियाला 723 488 223 12
6 एसएएस नगर 442 146 287 9
7 गुरदासपुर 291 42 241 8
8 पठानकोट 256 33 215 8
9 तरन तारन 219 11 203 5
10 होशियारपुर 204 20 177 7
11 एसबीएस नगर 233 87 145 1
12 फऱीदकोट 169 54 115 0
13 मुक्तसर 153 13 139 1
14 फिरोज़पुर 169 73 93 3
15 फतेहगढ़ साहिब 173 46 125 2
16 मोगा 152 36 112 4
17 कपूरथला 141 45 90 6
18 बठिंडा 151 52 95 4
19 रोपड़ 141 34 106 1
20 फाजि़ल्का 112 13 98 1
21 बरनाला 77 12 63 2
22 मानसा 64 14 50 0
योग: 8511 2635 5663 213

Home / Mohali / पंजाब में कोरोना के 4,09,643 संदिग्ध मामले, चौबीस घंटे में 9 मौतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो