scriptबड़ी खबर: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, यूपी के इन जिलों में फिर आ सकती है भयंकर तबाही | Alert release by weather department, big storm may be again on 3 June | Patrika News
मुरादाबाद

बड़ी खबर: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, यूपी के इन जिलों में फिर आ सकती है भयंकर तबाही

अब तक कई बार तबाही मचा चुका है तूफान

मुरादाबादJun 02, 2018 / 06:22 pm

Rahul Chauhan

Thunder storm

बड़ी खबर: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, यूपी के इन जिलों में फिर आ सकती है भयंकर तबाही

मुरादाबाद। मौसम विभाग ने शुक्रवार को आए तूफान के बाद रविवार को एक बार फिर से तूफान आने की आशंका व्यक्त की है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को तेज धूल भरी आंधी चली थी। इसके अलावा कई जिलों में तूफान भी आया था। जिसमें मुरादाबाद में 6 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। जिनमें 4 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। साथ ही शुक्रवार को आए तूफान को 18 घण्टे से अधिक हो गए हैं फिर भी शहर के कई इलाकों में अभी भी बिजली-पानी की सप्लाई ठप है, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें

रात को खेत पर खाना देकर गया था बेटा, सुबह पहुंचा तो चारपाई पर पड़ा था पिता का शव


इसके अलावा गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में दीवार गिरने से एक महिला घायल हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी राकेश सिंह रविवार को तूफान आने का अलर्ट जारी किया गया है। सात ही जिलाधिकारी ने लोगों से तूफान की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। इसके अलावा लखनऊ से मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट में भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर और बिजनौर जिलों में रविवार को तूफान आने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शुक्रवार को ही मेरठ में भी 14 घंटे से अधिक समय तक लोग अंधेरे में डूबे रहे। आंधी व बारिश से जहां मेरठ में एक छात्रा की मौत हो गई, वहीं कार के ऊपर पेड़ गिरने से तीन लोग घायल हो गए। आंधी-पानी से कई राजमार्गों पर यातायात ठप हो गया, जो सुबह तक भी सुचारू नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें

2 जून की रोटी अब आम ही नहीं खास के भी नसीब में बड़ी मुश्किल से

Thunder Alert
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: आज से किसानों ने इन जरूरी चीजों की सप्लाई कर दी है ठप, कर लें इंतजाम


वहीं मेरठ-हापुड़ रेल लाइन पर तेज आंधी के दौरान दो पेड़ गिरने से कई ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। जिनमें नौचंदी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को घंटों स्टेशन पर खड़ा करना पड़ा। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी हुई। मेरठ से लखनऊ जाने वाली मालगाड़ी और खुर्जा से मेरठ की तरफ आ रही पैसेंजर ट्रेन भी रास्ते में ही रोक दी गई। देर रात करीब 11 बजे ट्रेनों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। आंधी के दौरान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सामने पेड़ गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। रुड़की रोड स्थित मजार के पास सड़क पर बाइक फिसलने से तीन लोग घायल हो गए।

Home / Moradabad / बड़ी खबर: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, यूपी के इन जिलों में फिर आ सकती है भयंकर तबाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो