scriptBank Strike का पहले दिन दिखा बड़ा असर, चार सौ करोड़ का लेनदेन प्रभावित | Bank strike two days first day effect employee protest | Patrika News
मुरादाबाद

Bank Strike का पहले दिन दिखा बड़ा असर, चार सौ करोड़ का लेनदेन प्रभावित

Highlights -देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल का है आह्वान -जनपद की सभी सरकारी बैंक पूरी तरह रहीं बंद -24 घंटे में चार सौ करोड़ से ज्यादा का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान -अब लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

मुरादाबादJan 31, 2020 / 05:51 pm

jai prakash

bank_hadtal_new.jpg

मुरादाबाद: अपनी बारह सूत्रीय मांगों को लेकर आल इंडिया बैंकिंग यूनियन फोरम ने दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था। जिसके पहले दिन आज जनपद में व्यापक असर देखने को मिला। बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक से निराश लौटे। पहले दिन करीब चार सौ करोड़ का लेनदेन प्रभावित होना माना जा रहा है। वहीँ अब रविवार को अवकाश के चलते सोमवार से बैंक खुलेंगे। जिस कारण अगले डॉन दिन एटीएम भी जबाब दे सकते हैं।

Jamia Firing: स्कूल प्रिंसिपल ने आरोपी के व्यहवार को लेकर खोले कई राज, हर कोई हो रहा हैरान, देखें वीडियो

कामकाज पूरी तरह ठप

वेतन वृद्धि आदि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी शुक्रवार से दो दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते बैंकों में ताले लटके रहे। हड़ताली कर्मचारियों ने मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार और इंडियन बैंक एसोसिएशन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। हड़ताल के कारण स्टेट बैंक मुख्य शाखा में क्लीयरिंग हाउस भी ठप रहा। इससे चेकों का लेनदेन नहीं हो सका। हड़ताल में एसबीआइ, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स आदि सभी राष्ट्रीयकृत बैंक शामिल रहे।

CAA के खिलाफ ईदगाह में बढ़ती जा रही भीड़, लगातार तीसरे दिन भी जारी है विरोध-प्रदर्शन

हड़ताल है आखिरी हथियार

स्थानीय बैंक एसोसिएशन के सचिव मनोज शर्मा के मुताबिक बैंक कर्मचारी पहले भी सरकार के सामने अपनी मांगे रख चुके हैं। लेकिन ये सरकार की हठ धर्मिता है, उसने बैंक कर्मियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। लिहाजा हड़ताल हमारा आखिरी हथियार है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो