scriptVIDEO: ईवीएम में सेंधमारी की खबरों के बाद यहां बढ़ाई गयी सुरक्षा | Evm security in strang room custody in three layer security | Patrika News
मुरादाबाद

VIDEO: ईवीएम में सेंधमारी की खबरों के बाद यहां बढ़ाई गयी सुरक्षा

-ईवीएम की सुरक्षा को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।
-ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा लेयर में रखा गया है।

मुरादाबादMay 21, 2019 / 04:50 pm

jai prakash

moradabad

VIDEO: ईवीएम की में सेंधमारी की खबरों के बाद यहां बढ़ाई गयी सुरक्षा

मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव के सातों चरण का मतदान पूर्ण हो जाने के बाद अब 23 मई को मतगणना की जायेगी। जिसको लेकर ईवीएम की सुरक्षा को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। मुरादाबाद में ईवीएम को मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है। सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसको लेकर पूरे स्ट्रांग रूम को अभेज्ञ किले में तब्दील किया जा चुका है। इतना ही नही ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा लेयर में रखा गया है। सुरक्षा की पहली लेयर में अर्धसैनिक बल ,दूसरी लेयर आर्म्स पुलिस और तीसरी लेयर में सिविल पुलिस को लगाया गया है। इतना ही नही मंडी और स्ट्रांग रूम के हर गेट को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह ने बताया कि ईवीएम केंद्रीय सुरक्षा बल के हवाले कर दी गयी है। जिला स्तर पर आठ आठ घंटे की शिफ्ट पर मजिस्ट्रेट और अधिकारियों को लगाया गया है। सुरक्षा की पूरी मुकम्मल व्यवस्था की गई है ।

Home / Moradabad / VIDEO: ईवीएम में सेंधमारी की खबरों के बाद यहां बढ़ाई गयी सुरक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो