scriptयूपी के इस शहर में टला बड़ा हादसा, सीएनजी पाइपलाइन में आग से उठने लगीं थी इतनी ऊंची लपटें | Fire in cng pipeline by likage | Patrika News
मुरादाबाद

यूपी के इस शहर में टला बड़ा हादसा, सीएनजी पाइपलाइन में आग से उठने लगीं थी इतनी ऊंची लपटें

लाकड़ी बाईपास पर सीएनजी पाइपलाइन लीक होने से ब्लास्ट के साथ भीषण आग लग गयी। पाइपलाइन से आग की लपटें बीस फुट से भी ऊपर जा रहीं थी।

मुरादाबादSep 01, 2018 / 07:30 pm

jai prakash

moradabad

यूपी के इस शहर में टला बड़ा हादसा, सीएनजी पाइपलाइन में आग से उठने लगीं थी इतनी ऊंची लपटें

मुरादाबाद: शहर के मझोला थाना क्षेत्र में आज शाम उस समय हडकंप मच गया जब लाकड़ी बाईपास पर सीएनजी पाइपलाइन लीक होने से ब्लास्ट के साथ भीषण आग लग गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने फौरन ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिस पर आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाडियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पाइपलाइन से आग की लपटें बीस बीस फुट से भी ऊपर जा रहीं थी। फायर ब्रिगेड अधिकारीयों ने इस हादसे में सीएनजी कम्पनी सिटी एनर्जी की घोर लापरवाही मानी है। अगर थोड़ी से भी देर हो जाती तो हादसा बेहद भयावह हो सकता था। फ़िलहाल कम्पनी को नोटिस भेजा जा रहा है।

योगी सरकार में हुए बड़े घोटाला में भाजपा नेताओं पर लगे गंभीर आरोप, अब सपा ने कर दिया ये ऐलान

 

ऐसे लगी आग

नयी दिल्ली लखनऊ हाइवे के लिए बने लाकड़ी बाई पास पर उस समय अफरा तफरी फ़ैल गयी जब यहां नाले से विस्फोट के बाद आग की बीस बीस फीट ऊंची लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने फौरन ही पुलिस को सूचना दी जिस पर मझोला थाने की लैपर्ड 26 मौके पर पहुंची और स्थिति देखने के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। साथ ही ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को बंद करवा कर सिटी एनर्जी के कंट्रोल रूम से सीएनजी की सप्लाई भी बंद करवाई। ताकि आग और विकराल रूप न ले।

फतवे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के उलट उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के फैसले पर उलेमा ने दिया चौंकाने वाला वयान

 

इतनी फायर कर्मी पहुंचे

मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाडियां पहुंची और दो दर्जन से अधिक फायर कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी आर के सिंह के मुताबिक अगर थोड़ी सी देर हो जाती तो हादसा बेहद खतरनाक हो सकता था।

इसलिए दी गर्इ जैन मुनि श्री तरुण सागर जी महाराज को तरुणसागरम तीर्थ में समाधि

 

इलाका खाली करवाया

आग की लपटों के बीच स्थिति को देखते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आसपास की फैक्ट्रियों और इलाके को खाली करवा लिया। फायर ब्रिगेड अधिकारी के मुताबिक इस हादसे में कंपनी की घोर लापरवाही है। क्यूंकि कहीं भी चेतवानी का बोर्ड नहीं लगाया गया कि नाले के अंदर से सीएनजी पाइपलाइन जा रही है। कम्पनी की इस लापरवाही का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता था। इसलिए उसे नोटिस भेजा जा रहा है।

ध्यान से देखिए इन अपहरणकर्ताआें काे, रास्ते में तार डालकर करते हैं वारदात, दिखें ताे तुरंत करें ये काम al

 

पहले भी हो चुका हादसा

यही नहीं यहां बता दें कि करीब दो महीने पहले भी इसी इलाके में नाले की खुदाई के दौरान सीएनजी पाइपलाइन लीक होने से आग लग गयी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि कम्पनी इस चीज को लेकर गंभीर नहीं है।

 

Home / Moradabad / यूपी के इस शहर में टला बड़ा हादसा, सीएनजी पाइपलाइन में आग से उठने लगीं थी इतनी ऊंची लपटें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो