मुरादाबाद

Moradabad: जेल रोड बाजार में लगी भीषण आग, देखते ही देखते आधा दर्जन दुकानें हो गयीं राख

Highlights -लॉक डाउन के चलते सभी दुकानें थीं बंद -जेल रोड पर मुख्य डाकघर के सामने हैं मार्किट -दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया

मुरादाबादApr 22, 2020 / 06:45 pm

jai prakash

मुरादाबाद: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जेल रोड पर आज उस समय अफार तफरी मच गयी, जब यहां मार्केट में एक-एक कर पांच दुकानों से आग की लपटें उठने लगीं। इससे पहले कि कोई कुछ समझता आग ने विकराल रूप ले लिया। चूंकि लॉक डाउन के चलते सभी दुकानें बंद थीं, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुईं। आग की सूचना पर दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। वहीँ आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

रमजान में लॉकडाउन को लेकर अधिकारियों ने कही ऐसी बात, मुस्लिम समाज के लोग बजाने लगे ताली

पांच गाड़ियां लगीं आग बुझाने में
एसएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जेल रोड पर मुख्य डाकघर के सामने की बाजार में दुकानों में आग लग गयी है। आग के हालात को देखते हुए पांच गाडियां वहां पहुंच गयीं थी। उसके बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। चूंकि लॉक डाउन के चलते दुकानें बंद थीं और लोगों की आवाजाही नहीं थी। इसलिए दमकल की गाडियां जल्दी-जल्दी पहुंच सकीं। करीब पांच दुकानें पूरी तरह जलकर ख़ाक हो चुकी हैं। ज्यादातर दुकानें जनरल स्टोर और स्टेशनरी की थीं। सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और दुकानें खाली कर जो सामान बच सकता था वो बचाया। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई।

बिजनौर: लॉकडाउन में दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत

Home / Moradabad / Moradabad: जेल रोड बाजार में लगी भीषण आग, देखते ही देखते आधा दर्जन दुकानें हो गयीं राख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.