scriptIPS Transfer: कानून व्यवस्था सुधारने को इस जिले से भेजे तीन पुलिस कप्तान, एकाएक बदले 14 IPS | Fourteen ips transfer due to law and order in uttar pradesh | Patrika News
मुरादाबाद

IPS Transfer: कानून व्यवस्था सुधारने को इस जिले से भेजे तीन पुलिस कप्तान, एकाएक बदले 14 IPS

मुख्य बातें

कानून व्यवस्था से सीएम योगी खफा
आठ जिलों में नए पुलिस कप्तान
मुरादाबाद पीएसी व अकादमी से तीन आईपीएस अफसरों को जिलों में भेजा

मुरादाबादAug 21, 2019 / 08:26 am

jai prakash

moradabad

मुरादाबाद: सूबे में एकाएक बढे अपराध को लेकर सीएम योगी के तेवर सख्त हो गए हैं। जिसमें प्रयागराज के एसएसपी के निलम्बन के साथ मंगलवार देर शाम 14 IPS अधिकारीयों का ट्रान्सफर किया गया है। इसमें आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। वहीँ अभी और भी जिलों में कप्तान बदलने की चर्चा की गयी है। इसमें मुरादाबाद में 24वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक रवि शंकर छवि को जौनपुर का कप्तान बनाया गया है। वहीँ पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के एसपी गोपेन्द्र यादव को अब एसपी बागपत बनाया गया है।

बैंक के लॉकर में रखे असली गहने बन गए नकली

इनका भी हुआ तबादला

इसके अलावा वाराणसी की 36वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक राम बदन सिंह को एसपी भदोही बनाया गया है। यहां तैनात राजेश एस को एसपी ट्रेनिंग बनाया गया है। यहां तैनात विपिन कुमार मिश्र 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के सेनानायक बनाए गए हैं। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के सेनानायक विनोद कुमार मिश्र को एसपी कुशीनगर बनाया गया है। यहां तैनात राजीव नारायण मिश्र को एसपी एसटीएफ बनाया गया है।

बाढ़ में घिरे 24 गांव, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट और लोगों को दी ये सलाह, देखें वीडियो

ख्यति गर्ग भी बनी पुलिस कप्तान

जबकि शैलेष कुमार पाण्डेय एसएसपी बरेली बनाए गए हैं और बरेली के एसएसपी मुनिराज को 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है। पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनात एएसपी ख्याति गर्ग को अब अमेठी की कप्तान बन गयीं हैं। वहीँ यहां तैनात राजेश कुमार मुरादाबाद भेजे गए हैं। इसके साथ ही एसपी आईटेक्स मो. इमरान को डीजीपी मुख्यालय में एसपी सोशल मीडिया सेल बनाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो